scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 07 August 2025 Kark(Cancer): कर्क राशि वाले खानपान का ध्यान रखें, व्यर्थ के खर्चों पर नियंत्रण रखें

Tarot Rashifal 07 August 2025 Kark(Cancer): प्रिय के साथ रिश्ते में कुछ तर्क वितर्क हो सकता हैं. आपको लगता हैं, कि आप सही हैं. पर सामने वाला आपसे दूर हो जाता हैं. जिस कारण मन आहत हो सकता हैं. हो सकता हैं, कि व्यवसाय में आपको नुकसान का सामना करना पड़े या फिर आपका कोई निर्णय आपके विरुद्ध हो जाएं.

Advertisement
X
Tarot Horoscope
Tarot Horoscope

कर्क (Cancer):-
Cards:- Five of swords 

आप में जीतने की भावना इतनी प्रबल हैं. इसके लिए आप दूसरों को नुकसान पहुंचाने से भी परहेज नहीं करते. हर हाल में विजय प्राप्त करने पर आप अपने लक्ष्य केंद्रित करते आए हैं. इसके लिए आप साम,दाम,दंड या भेद किसी तरह की नीति को अपनाने का सहारा ले सकते हैं. कई बार आप कार्यों को अनैतिक तरीकों से पूरा करने का प्रयास करते आए हैं. गलत तरीके से हासिल की गई जीत आगे चलकर आपको परेशानी में डाल सकती है. हो सकता है, कि गलत तरीके से हासिल ये जीत से आगे चलकर आपको निराशा और अपमान मिले.

प्रिय के साथ रिश्ते में कुछ तर्क वितर्क हो सकता हैं. आपको लगता हैं, कि आप सही हैं. पर सामने वाला आपसे दूर हो जाता है. जिस कारण मन आहत हो सकता हैं. हो सकता हैं, कि व्यवसाय में आपको नुकसान का सामना करना पड़े या फिर आपका कोई निर्णय आपके विरुद्ध हो जाएं. इस समय आपको अपने निर्णय पर अफसोस हो सकता हैं. जीवन युद्ध में कुछ अनीति का सामना करना पड़ सकता हैं. जिसकी अपने कभी उम्मीद भी नहीं की थी. 

Advertisement

स्वास्थ्य: लंबे समय से घर से बाहर रहने के कारण खानपान की अनियमितता आपको बीमार कर सकती हैं. इस समय दिनचर्या को नियमित बनाने के प्रयास करेंगे. 

आर्थिक स्थिति: बिना ज्यादा जानकारी के किया गया धन निवेश नुकसान दे सकता हैं. व्यर्थ के खर्चों पर नियंत्रण रखें. 

रिश्ते: प्रिय से आपके किसी परिजन ने कुछ गलत बात कह दी है. जिसके चलते वो आपसे नाराज हो सकता हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement