तुला (Libra):-
Cards :- Seven of swords
कार्यों को पूरा करने में जल्दबाजी और लापरवाही ना करें.हो सकता हैं, कि आप कार्य को पूरा करने के लिए किसी आसान और गलत तरीके का चयन करने पर विचार कर रहे हो.ये रास्ता सरल तो हो सकता हैं.पर आगे चलकर आपके मान सम्मान को इससे हानि पहुंच सकती हैं.कार्य को अच्छी तरह समझ कर नफा नुकसान का आकलन करने के बाद ही किसी भी योजना पर कार्य करें. जल्दबाजी में किए गए कार्य कई बार अपेक्षा अनुसार सफलता को नहीं दिला पाते हैं.जिससे मन में तनाव की उत्पत्ति हो सकती हैं. यदि आप किसी महत्वपूर्ण फैसला ले रहे है. तो उस पर सावधानी से विचार करें.आनन फानन में किसी भी निष्कर्ष पर न पहुंचे. किसी की चिकनी चुपड़ी बातों में आकर मूर्ख ना बने .कुछ लोग दोहरा चरित्र रखते हैं जो आपके सामने तो अच्छे होंगे,और पीठ पीछे आपके खिलाफ अफवाहें फैलाने का काम करते हो. ऐसे लोगों से थोड़ा दूर रहना आपके और आपके कार्यों के लिए बेहतर होगा.
स्वास्थ्य : मानसिक तनाव बहुत अधिक रह सकता है. वाहन चलाते समय सावधानी रखें.किसी भी कार्य को करते वक्त अपना पूरा ध्यान उस कार्य पर ही लगाएं. ध्यान भटकने से दुर्घटना होने की संभावना हो सकती है.
आर्थिक स्थिति: किसी कीमती चीज के चोरी होने की संभावना बन रही है. थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है. अपने आसपास के वातावरण पर नजर बनाए रखना भी जरूरी होता है.
रिश्ते : आपके प्रिय मित्र के साथ आपकी दोस्ती कुछ लोगों को खटक सकती हैं.कोई तीसरे व्यक्ति आप दोनों के बीच दर्द डालने की कोशिश कर सकता हैं.ध्यान रखें.