scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 05 जुलाई 2025: मिथुन राशि वाले किसी को उधार देने से बचें, सेहत का रखें ध्यान

टैरो राशिफल 05 जुलाई 2025: इस समय काफी बड़े बदलाव का सामना करना पड़ सकता हैं.आगे आने वाले समय पर ध्यान केंद्रित करें. जल्द ही कुछ अच्छी सूचनाएं आपको प्राप्त हो सकती हैं. आपका अतीत आपके पीछे है तथा आपका पूरा जीवन आपके आगे पड़ा है.इसलिए दिल की गहराइयों से अपनी जीवनयात्रा को जारी रखें.

Advertisement
X
Gemini Tarot Horscope
Gemini Tarot Horscope

मिथुन (Gemini):-
Cards:- Death

किसी चीज या स्थिति का अचानक से समाप्त हो जाना.और कुछ समय बाद किन्हीं नई स्थितियों का जन्म होना,ये चक्र निरंतर चलते ही रहते हैं.यही स्थिति जीवन में निरंतर नए परिवर्तन लेकर आती रहती हैं. कुछ लोगों के साथ आपके बढ़ते तनाव ने आपको कुछ कठोर निर्णय लेने पर मजबूर कर दिया हैं.जिसके चलते आप सामने वाले को न्यायालय में ले जा सकते हैं. सामने वाले को इस बात की उम्मीद आपसे नहीं थी.जिसके चलते आप लोगों के रिश्ते टूट सकते हैं.

कुछ लोगों के साथ इस समय आपके रिश्ते पहले से अधिक दूषित हो सकते हैं. ऐसे लोगों के साथ अब आपको दूर हो जाना चाहिए. अन्यथा भविष्य में इन सम्बन्धों के चलते अपमान सहन करना पड़ सकता हैं. इस समय काफी बड़े बदलाव का सामना करना पड़ सकता हैं. आगे आने वाले समय पर ध्यान केंद्रित करें.जल्द ही कुछ अच्छी सूचनाएं आपको प्राप्त हो सकती हैं.आपका अतीत आपके पीछे है तथा आपका पूरा जीवन आपके आगे पड़ा है.इसलिए दिल की गहराइयों से अपनी जीवनयात्रा को जारी रखें.

Advertisement

स्वास्थ्य: बढ़ती हुई खांसी किसी बड़ी परेशानी की तरफ इशारा कर रही हैं.किसी भी समय को नजरंदाज ना करें.

आर्थिक स्थिति: कोई आपको आर्थिक रूप से धोखा दे सकता हैं.किसी को इस समय उधार न दें.

रिश्ते:प्रिय ने आपको बिना बताए किसी दूसरे शहर में बसने की तैयारी कर ली हैं.इस बात से मन अशांत हो रहा हैं.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement