scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 05 december 2024 Kanya(Virgo): जानिए कैसा रहेगा कन्या राशि वालों का दिन, होगा फायदा या नुकसान

Tarot Rashifal 05 december 2024 Kanya(Virgo): . प्रेम प्रसंग में मधुरता और नवीनता आ रही है. अपने कार्य क्षेत्र में अपनी मेहनत से अपना एक अलग मुकाम बना सकते हैं. जल्दबाजी से कार्य करना आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है.

Advertisement
X
कन्या राशिफल
कन्या राशिफल

कन्या (Virgo):- Cards:- Six of Cups

सफलता तक पहुंचने के लिए कठिन परिस्थितियों से लड़ते  आए है. हमेशा परिस्थितियों पर विजय प्राप्त करने का जज्बा रखा है. इसलिए जीत को हासिल करते है. इस सफलता को प्राप्त करने का श्रेय आपके साथ आपके सहयोगियों का भी उतना ही है, जितना की आपका. अपनी इस जीत को मानने के लिए सभी प्रियजनों और सहयोगियों के साथ एक बड़े जश्न की तैयारी कर सकते हैं. आर्थिक स्थिति में जोरदार उछाल आ सकता है. खुद को ईश्वर के और करीब ले जाने का प्रयास कर रहे हैं . प्रेम प्रसंग में मधुरता और नवीनता आ रही है. अपने कार्य क्षेत्र में अपनी मेहनत से अपना एक अलग मुकाम बना सकते हैं. जल्दबाजी से कार्य करना आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है. धैर्य और संयम के साथ आगे बढ़कर और अधिक ऊंचाई तक जाने का आपका लक्ष्य आपको सामने नजर आ रहा है. बचपन की सुखद यादें मन के ऊपर हावी हो सकती है. ननिहाल पक्ष से कुछ अच्छा समाचार मिल सकता है. किसी कार्य को सम्पन्न करने के लिए किसी  सरकारी अधिकारी से मुलाकात करना पड़ सकती है. विश्वास रखिए कि कार्य अवश्य पूरा होगा. 

Advertisement

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य में पहले से काफी सुधार है. परिवार में किसी बड़े की बिगड़ती तबीयत भी सुधरती नजर आ सकती है. 

आर्थिक स्थिति: आर्थिक रूप से खुद को बेहतर मान सकते है. किसी जगह किया धन निवेश अच्छे प्रतिफल के रूप में वापस मिल सकता है. 

रिश्ते: प्रिय के समक्ष प्रेम का इजहार कर सकते है. जल्द ही ये रिश्ते विवाह में परिवर्तित हो सकता है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement