scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 05 August 2025 Vrischik(Scorpio): वृश्चिक राशि वालों का संपत्ति विवाद समाप्त हो सकता है, सेहत का ध्यान रखें

Tarot Rashifal 05 August 2025 Vrischik(Scorpio): समय सकारात्मक परिवर्तन का हैं. काफी समय पूर्व से कुछ इच्छाओं को मन में दबाए हुए बैठे थे. अब वक्त धीरे धीरे आपकी उन सभी इच्छाओं को पूरा करेगा. आप मानसिक और शारीरिक दोनों स्तरों पर सभी प्रकार के सुखों का उपयोग करने में पूर्ण सक्षम हैं. ऐसा आप अनुभव कर सकते हैं.

Advertisement
X
Tarot Horoscope
Tarot Horoscope

वृश्चिक (Scorpio):-
Cards:- Nine of Cups 

समय सकारात्मक परिवर्तन का हैं. काफी समय पूर्व से कुछ इच्छाओं को मन में दबाए हुए बैठे थे. अब वक्त धीरे धीरे आपकी उन सभी इच्छाओं को पूरा करेगा. आप मानसिक और शारीरिक दोनों स्तरों पर सभी प्रकार के सुखों का उपयोग करने में पूर्ण सक्षम हैं. ऐसा आप अनुभव कर सकते हैं. अपनी खुशियों में इतना आह्लादित न हो जाए. कि आप दूसरों की परवाह ही न करें. आपकी सफलता में अन्य लोगों का भी श्रेय हैं. इस बात का हमेशा ध्यान रखें. इसलिए अपनी खुशियों और संसाधनों को उदारतापूर्वक अपने सहयोगियों के बीच बांटना चाहिए.

आपकी कठिन मेहनत के बाद प्राप्त होने वाली सफलता से जीवन में संतोष और प्रसन्नता हैं. अपनी सफलता से खुद में अहंकार और लापरवाही की आदत को पनपने न दें. ऐसा करने से आप अपने निकटजनों और सहयोगियों को खुद से दूर कर सकते हैं. जानकर किसी के दु:खों का कारण न बनें. यदि किसी को जाने अनजाने आपके कारण दुःख पहुंचा हो. तो आपको उससे माफी मांगने में संकोच न करें. 

Advertisement

स्वास्थ्य:शरीर में आलस्य बढ़ने से वजन बढ़ सकता है. गर्भवती महिलाएं अपने बढ़ते वजन पर नजर रखें. 

आर्थिक स्थिति: पिता की सहायता से नए व्यवसाय की शुरुआत करेंगे. पूर्व में किया धन निवेश अच्छे प्रतिफल प्राप्त होंगे. 

रिश्ते: जीवनसाथी के साथ कहीं बाहर घूमने जाना रिश्ते को ओर मजबूत बनाएगा. परिवार में संपत्ति को लेकर चल विवाद समाप्त हो सकता हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement