scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 04 August 2025 Vrischik(Scorpio): वृश्चिक राशि वालों को पैसा वापस मिल सकता हैं, लापरवाही न करें

Tarot Rashifal 04 August 2025 Vrischik(Scorpio): कार्य क्षेत्र में आपकी ईमानदारी और कार्य कुशलता को पुरस्कृत किया जा सकता हैं. किसी नए उच्च आधिकारी के द्वारा आपको सम्मानित भी किया जा सकता हैं. कुल मिलकर वातावरण में उत्साह और जोश भरपूर है.

Advertisement
X
वृश्चिक राशिफल
वृश्चिक राशिफल

वृश्चिक (Scorpio):-

Cards:- Three of cups

ये वक्त जश्न मनाने का है. आप या आपके परिवार के किसी सदस्य ने अपने कार्यक्षेत्र में अच्छी उपलब्धि को प्राप्त किया है. चारों तरफ उत्सव का वातावरण बना हुआ हैं. कुछ नए लोगों से मित्रता इस जश्न को दुगुना कर सकती हैं. जीवन में एक साथ कई अच्छी संभावनाएं सामने आएंगी. इसमें नई नौकरी की प्राप्ति,अच्छी पदोन्नति,नए प्रेम संबंध की शुरुआत कुछ भी हो सकता है. हो सकता हैं कि कोई पुराना प्रियजन,जिसकी लंबे समय से आपसे नाराजगी बनाई हुई है. उससे अचानक से सब कुछ ठीक होने लगें. कार्य क्षेत्र में आपकी ईमानदारी और कार्य कुशलता को पुरस्कृत किया जा सकता हैं. किसी नए उच्च आधिकारी के द्वारा आपको सम्मानित भी किया जा सकता हैं. कुल मिलकर वातावरण में उत्साह और जोश भरपूर है. अपने खोए हुए प्रेम को भी पुनः प्राप्त करने की उम्मीद बन सकती हैं. हो सकता हैं, कि आपसे ईर्ष्या रखने वाले लोग आपको धोखा देने की कोई साजिश को जल्द ही अंजाम दे सकते हैं. जिसके कारण आपकी बदनामी हो सकती हैं. ऐसे लोगों की बातों पर आंख मूंदकर विश्वास न करें.

Advertisement

स्वास्थ्य: पुरानी जटिल बीमारी से निजात मिल सकती हैं. चिकित्सक ने जीवन को नियमित,खानपान को साधारण और व्यायाम करने की सख्त जरूरत बताई हैं.

आर्थिक स्थिति: पैसों की आवक जावक अच्छी बनी हुई हैं. परिवार में विवाह के ऊपर काफी खर्चा हो सकता हैं.

रिश्ते: अपनी भावनाओं को दूसरे को सही समय पर बता दें. अन्यथा वो आपसे दूर हो सकता हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement