मीन (Pisces):-
Cards:- Queen of wands
कुछ लोग आपके जीवन से ईर्ष्या करते हैं. ये बात आपको अपने कार्यों को सफल बनाने के लिए हमेशा प्रेरित करती आई हैं. अपने आस पास के वातावरण से जुड़े रहिए. साथ ही सावधानी और सतर्कता को अपने व्यवहार में शामिल कीजिए. जिस तरह जरूरत से ज्यादा मीठा खाना नुकसानदायक होता हैं. उसी तरह ज्यादा मीठा बोलने वाले लोगों से भी सावधान रहना चाहिए. अपने उच्च अधिकारियों से रिश्ते अच्छे बनाए रखें. किसी भी तरह के विवाद में ना उलझे. जब तक कोई आपकी सलाह न मांगे. तब तक आप आगे ना बढ़े. दूसरों की जासूसी और बीच में टांग अड़ने की आदत को दूर कीजिए. इस आदत के चलते कई करीबी लोग आपसे रिश्ते तोड़ चुके है. अपने परिजनों की बातों को अनसुना न करें. हो सकता हैं, कि उसमें कोई बात आपकी भलाई के लेकर हो. ज्यादा क्रोध आने पर अपने आप को शांत रखने का प्रयास करें. किसी के भी साथ गाली गलौज ना करें.
स्वास्थ्य: ईर्ष्यावश कोई आपको ऐसी कोई वस्तु खाने में दे सकता हैं. जिससे आपकी तबियत खराब हो जाएं. अतः थोड़ा सजग रहिए.
आर्थिक स्थिति: स्वर्ण आभूषण की खरीदी कर सकते हैं. संतान की उच्च शिक्षा के लिए अच्छे संस्थान में दाखिला दिलवाने की कोशिश जारी हैं.
रिश्ते: मित्र के ससुराल पक्ष के साथ किसी बात को लेकर अनबन हो सकती हैं. इस कारण मित्र आपसे अपनी मित्रता खत्म सकता हैं.