scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 02 August 2025 Vrischik(Scorpio): वृश्चिक राशि वालों के जीवन में किसी नए व्यक्ति का आगमन होगा, बच्चों की सेहत का ध्यान रखें

Tarot Rashifal 02 August 2025 Vrischik(Scorpio): जल्द ही किसी नए व्यक्ति का आपके जीवन में आगमन होगा. आने वाला यह व्यक्ति जीवन के हर क्षेत्र में बेहतर संतुलन बनाये रखने को में सहायक रहेगा. आपको आगे बढ़ते हुए कई अच्छे अवसरों की प्राप्ति हो सकती है. सही वक्त पर सही अवसर प्राप्त होने लगे.

Advertisement
X
Tarot Horoscope
Tarot Horoscope

वृश्चिक (Scorpio):-
Cards:-Nine of pentacles

धन प्राप्ति के नए स्त्रोतों को प्राप्त कर सकते है. व्यवसाय को एक बड़ी परियोजना की जिम्मेदारी प्राप्त होने वाली है. इस परियोजना की सफलता आपको मालामाल कर सकती हैं. ऐसा आपको पूर्ण विश्वास हैं. साथ ही और अधिक अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते है. आपको अभी तक पूर्ण संतुष्टि नहीं मिल पा रही है. आपकी आर्थिक स्थिति पहले से काफी बेहतर है. पर आपको अभी तक मन की शांति और सुकून प्राप्त नहीं हुआ.

जल्द ही किसी नए व्यक्ति का आपके जीवन में आगमन होगा. आने वाला यह व्यक्ति जीवन के हर क्षेत्र में बेहतर संतुलन बनाये रखने में सहायक रहेगा. आपको आगे बढ़ते हुए कई अच्छे अवसरों की प्राप्ति हो सकती है. सही वक्त पर सही अवसर प्राप्त होने लगे. आपको अपनी बुद्धि और बल का उपयोग करके अपने लिए आप काफी कुछ बेहतर बनाए. आगे भविष्य में आपको आपके लिए बेहतर मुकाम बनाना है. 

Advertisement

स्वास्थ्य: पूर्व से चली आ रही किसी स्वास्थ्य समस्या से मुक्ति मिल सकती है. संतान के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे. 

आर्थिक स्थिति: मन में किसी की वस्तु को प्राप्त करने को लेकर लालच उत्पन्न हो सकता है कीमती चीजों को संभाल कर रखें. चोरी होने की संभावना बन रही है. 

रिश्ते : बचपन से जिसको लेकर प्यार भरी भावनाएं मन में हिलोरें ले रही थी. जल्दी वह आपका जीवन साथी बन सकता है. दोनों के परिजनों ने इस रिश्ते को अपनी स्वीकृति दे दी है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement