सिंह (Leo):-
Cards:- Three of swords
किसी साथ एक लंबे समय से प्रेम संबंध में है. दोनों ने एक दूसरे के साथ सारी जिंदगी साथ रहने का वादा भी किया है. अचानक से आपका प्रिय बिना बताए दूर चला गया है. उसने आपसे हर तरह की बातचीत बंद कर दी है. आपके लिए ये सब असहनीय हो रहा है. आपके साझेदार ने आपके साथ बिना बताए अलग होने का निर्णय ले लिया है. आपको कारण भी समझ नही आ रहा है. उसके ऐसा करने से आपके व्यापार पर भी काफी असर पड़ा है. आप उसपर काफी विश्वास करते थे.
अब आपको परेशानी हो रही है. किसी पर अब विश्वास करने से डर लग रहा है. अचानक से बहुत सारे कार्यों की जिम्मेदारी आपके ऊपर आ गई है. आपकोअकेले ही सारे कार्यों को पूरा करना पड़ रहा है. आपके परिजन आपके कार्यों में आपका सहयोग कर रहे है. कार्य की अधिकता के कारण आप अपने परिवार को समय नहीं दे पा रहे है. कार्यों के बीच परिवार के लिए समय निकले.
स्वास्थ्य : हृदय संबंधी किसी परेशानी के चलते बड़ी शल्य चिकित्सा होने की संभावना बन रही है. मन किसी बड़ी परेशानी की आशंका से चिंतित है. परिवार में किसी की तबीयत को लेकर चिंता हो सकती है.
आर्थिक स्थिति: व्यापार में काफी आर्थिक नुकसान हुआ है. जिसके कारण सारी जमा पूंजी खत्म हो गई है. व्यापार को पुनः शुरू करने के लिए ऋण लेने का प्रयास कर सकते हैं.
रिश्ते: किसी के दोहरे व्यक्तित्व में आपको काफी आघात पहुंचा है. व्यापार में मिला धोखा किसी पर भी विश्वास करने में डर पैदा कर रहा है.