मिथुन (Gemini):-
Cards:- Sevan of wands
जीवन में लगातार चल रही परेशानियों का साथ चोली दामन की तरह हो रहा हैं. आप भी परेशानियों का सामना करते करते काफी मजबूत हो गए है. आप चुनौतियों को जीवन का एक अंग मानते है. अचानक से आपके अच्छे चलते हुए व्यवसाय में काफी परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं. अभी तक आप उनका समाधान भी नही ढूंढ पा रहे है. कभी कभी आप खुद पर ही संदेह करने लग सकते हैं.
आपको खुद को कमजोर नहीं पड़ने देना है. वरना परिस्थितियां आपके ऊपर हावी होने लगेंगी. हो सकता हैं, कि बाहरी संघर्ष के साथ आपके मन में भी आंतरिक संघर्ष जारी हो. लोगों की अपेक्षाओ को हमेशा पूरा करने की कोशिश आपके जीवन में सर्वश्रेष्ठ बने रहने का दबाव डालने लगेगी. यह संघर्ष आपको थका देगा. आपकी इच्छाशक्ति भी कम होने लगे. किसी भी स्थिति में जीत आपके आत्मबल और हिम्मत के कारण ही प्राप्त कर पाएंगे. आपको अडिग रहकर सारी स्थितियों का सामना करना है.
स्वास्थ्य : जल्दबाजी के कारण चोट लग सकती है. ऊंचाई पर चढ़ते उतरते समय विशेष सावधानी रखें. खानपान की अनियमितता पेट में तकलीफ बढ़ा सकती हैं.
आर्थिक स्थिति: धन की आवक कम रहेगी. किसी को उधार दिया पैसा अभी तक वापस नहीं मिल पाया है. खर्च की अधिकता रह सकती हैं.
रिश्ते: पूर्व में मिले किसी से धोखे से रिश्ते पर से विश्वास उठ चुका है. नए दोस्त बनाने में डर लग सकता हैं.