scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 01 July 2025 Makar(Capricorn): मकर राशि वालों को हो सकता है आर्थिक लाभ, जल्दबाजी से बचें

Tarot Rashifal 01 July 2025 Makar(Capricorn): कुछ लोगों से मुलाकात हो सकती हैं. जो आपको गलत कार्यों की तरफ ले जा सकते हैं. ऐसे लोगों से मित्रता आगे चलकर काफी बड़ी मुसीबत में डाल सकती हैं. थोड़ा सजग रहिए.

Advertisement
X
मकर राशि
मकर राशि

मकर (Capricorn):-

Cards:- The Devil

पैसों को प्राप्त करने अत्यधिक चाह आपको अहंकारी और स्वार्थी बना सकती हैं. ये समय आपके प्रतिकूल हैं. आपके अतिवादी विचार और अत्यधिक सुख की आशंका आपको समस्यागस्त कर सकती हैं. ये समय धैर्य और संयम के साथ आगे बढ़ने का है. थोड़ी सी भी असावधानी आपके कार्य को बिगड़ सकती है. जल्दबाजी में कोई भी निर्णय न लें. यदि दुविधा हो रही हैं. तो परिवार के बड़े बुजुर्ग लोगों के साथ विचार विमर्श कर सकते हैं. हो सकता हैं, कि कुछ लोग आपके खिलाफ कुछ षडयंत्र कर रहे हो. इस वजह से आपको काफी संभलकर परिस्थितियों का सामना करने की आवश्यकता हैं. किसी भी प्रकार के व्यसन से मुक्त रहने की कोशिश करें. जीवनसाथी के साथ अपने रिश्ते को पहले से ज्यादा मधुर बनाएंगे. कुछ लोगों से मुलाकात हो सकती हैं. जो आपको गलत कार्यों की तरफ ले जा सकते हैं. ऐसे लोगों से मित्रता आगे चलकर काफी बड़ी मुसीबत में डाल सकती हैं. थोड़ा सजग रहिए.

Advertisement

स्वास्थ्य:नुकीली चीजों से कार्य करते समय चोट लग सकती हैं. कोशिश करें कि जल्दबाजी या लापरवाही से कार्य न करें.

आर्थिक स्थिति:पैसों की आवक अच्छी हो सकती है. अनैतिक तरीकों से धन कमाने की सोच में बदलाव लगाए.

रिश्ते: ससुराल पक्ष के लोगों का हस्तक्षेप आप के ओर जीवनसाथी के बीच तनाव बढ़ा रहा हैं. जिसके चलते आप काफी परेशान हो रहे हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement