कर्क (Cancer):-
Cards:- Five of Pentacles
आपकी सोच में नकारात्मकता बढ़ रही हैं. जिसके चलते कार्य क्षेत्र में अपने सहयोगियों के साथ विवाद की स्थिति निर्मित कर ली हैं. अपनी प्रेम भावनाओं को अभी प्रिय के सामने व्यक्त करने के लिए समय उत्तम नहीं हैं. हो सकता हैं, कि आपके किए गए सभी प्रयास आपके ही खिलाफ हो जाएं. अपने व्यवसाय को आगे ले जाने के लिए एक बड़ी धनराशि की जरूरत महसूस हो रही हैं. परिजनों से बात करने पर अभी तक कुछ भी सकारात्मक जवाब प्राप्त नहीं हुआ हैं. जिसके चलते खुद को अकेला महसूस कर रहे हैं. किसी उच्च अधिकारी की मनमानी सभी को प्रभावित कर सकती हैं. कोई कुछ बोल नहीं पा रहा. इसलिए उसने काफी कुछ बदलाव करने शुरू कर दिए हैं. आपको किसी दूसरे विभाग में स्थानांतरित किया जा सकता हैं. जिसके चलते आप काफी नाराज़ हो गए हैं. जीवनसाथी की मानसिक स्थिति आपको भ्रमित करने लगी है. सामने वाले के मन में क्या है,वो क्या चाहता हैं. ये समझने में खुद को असमर्थ पाएंगे.
स्वास्थ्य: किसी खेल को खेलते समय चोट लगने की स्थिति बन रही हैं. थोड़ा ध्यानपूर्वक कार्य करें.
आर्थिक स्थिति:ससुराल से कुछ संपत्ति मिलने की उम्मीद बन सकती हैं. इस बात को लेकर जीवनसाथी का रवैया थोड़ा कठोर नजर आएगा.
रिश्ते: विवाह प्रस्ताव पर विचार कर सकते हैं. कुछ भी पक्का करने से पहले सभी की रजामंदी जरूरी हो सकती हैं.