मकर (Capricorn):-
Cards : The Devil
विचारों में आई नकारात्मकता कार्य में बाधा उत्पन्न कर सकती है. कार्य क्षेत्र में कुछ लोग आपकी सफलता से ईर्ष्या कर सकते है. जिसके चलते वो कुछ अफवाहें कार्य क्षेत्र में फैला सकता है. इस कारण उच्च अधिकारियों के सामने आपके मान सम्मान में कमी आ सकती है. कार्यों में आई धीमी गति के चलते आर्थिक हानि भी संभव है. प्रेम संबंध में आपका प्रिय किसी स्वार्थ के चलते इस रिश्ते को बनाए रखा हुआ है . जल्द ही उसका यह दोहरा चरित्र सामने आ सकता है. जिस कारण आपको काफी आघात पहुंच पहुंचेगा.
परिवार में कोई व्यक्ति अपनी बातों में उलझा कर किसी कागजात पर आपकी सहमति का प्रयास कर सकता है. किसी भी कागजी कार्यवाही में बिना पढ़े लिखे अपनी सहमति न दीजिए. कार्यक्षेत्र में पदोन्नति में पक्षपात मन को विचलित कर सकता है. किसी नई नौकरी की तलाश कर सकते है. अपने डर पर काबू कीजिए और किसी भी परिस्थिति में अपने कदम पीछे न लीजिए.
स्वास्थ्य : किसी भी चीज की अति स्वास्थ्य को खराब कर सकती है. हर चीज में संतुलन बनाने का प्रयास करें . चाहे वह कोई वस्तु हो या खानपान की आदत है या नियमित दिनचर्या. जरूर से ज्यादा आराम और कम मेहनत आपके शरीर में मोटापे की समस्या को जन्म दे सकता है.
आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी. दूसरों के देखा देखी किए गए खर्चों आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है.
रिश्ते : यदि किसी नए रिश्ते की शुरुआत हो सकती है. सामने वाले के प्रति विश्वास का भाव रखें. परिवार में आपसी सामंजस्य स्थापित करने का प्रयास करें.