वृश्चिक (Scorpio):-
Cards:- The Chariot
अतीत की कटु यादों को दूर करना मुश्किल लग सकता है.इस समय मन की शांति और सुकून के लिए किसी आध्यात्मिक आश्रम में जा सकते है.कुछ घटनाओं ने आपके कार्यों की सफलता को भी काफी प्रभावित कर सकती है.इन्हें खुद पर हावी न होने दे.कुछ नकारात्मक विचारों के चलते काफी समय से अपेक्षित सफलता की प्राप्ति नहीं हो पा रही है.अपने विचारों में सकारात्मकता लाएं.जल्द ही जीवन में कुछ बदलाव हो सकते हैं.विचारों कुछ नियंत्रण करने पड़ सकते है.
इस समय नकारात्मक सोच प्रभावित कर सकती हैं.आगे बढ़ने के लिए सोच में बदलाव लाना अच्छा रहेगा.कार्यों में नियंत्रण खोने की जगह उन्हें मजबूती से पूरा करने आवश्यकता है.कुछ जरूरी निर्णय परिवार की सुख शांति के लिए लेने पड़ सकते हैं.आपको इस बात का पूरा विश्वास हैं.सही गलत बातों का निर्णय लेकर कार्यों को पूरा करें.अपने विचारों पर किसी को हावी न होने दें.बार-बार प्रयासों के बाद कार्य में अपेक्षित सफलता प्राप्त न होने से उदास न हों.पुनः कोशिश करे.सफलता जरूर प्राप्त होगी.
स्वास्थ्य: जगह बदलने से दिनचर्या पूरी तरह बदल सकती हैं.खानपान में सुधार लाएं.
आर्थिक स्थिति:कर्ज की अधिकता हो सकती है.व्यर्थ के खर्चे न करें.
रिश्ते: लोगों की समय समय पर मदद करना आपके रिश्तों में सुधार लाएगी.