scorecardresearch
 

Dhanu Tarot Rashifal 26 January 2026: निजी फैसलों में किसी और को शामिल ना करें,आर्थिक लाभ होगा

Aaj ka Dhanu (Sagittarius) Tarot Card Horoscope, 26 January 2026: छोटी सी समस्या बहुत गंभीर लग सकती है.कार्य क्षेत्र में किसी सहयोगी से हुई अनबन के चलते काफी गुस्सा आ सकता है.इस समय बदले की भावना से कोई कार्य न करें.

Advertisement
X
sagittarius horoscope
sagittarius horoscope

धनु (Sagittarius):-
Cards:- Nine of swords

कभी कभी आगे बढ़ते समय अनैतिक साधनों की तरफ आकर्षित होना स्वाभाविक हो सकता है.इस समय खुद में इस बात की समझ विकसित करें. कि आगे बढ़ने के प्रयास में किसी ऐसे गलत राह की तरफ आकर्षित ना हो जाएं.जो आगे चलकर बड़े नुकसान में डाल दें.जरा सी समस्या को सुलझाने की जगह उसको अन्य लोगों को बताकर समस्या को काफी बढ़ा सकते है.अब वो छोटी सी समस्या बहुत गंभीर लग सकती है.कार्य क्षेत्र में किसी सहयोगी से हुई अनबन के चलते काफी गुस्सा आ सकता है.इस समय बदले की भावना से कोई कार्य न करें.जिससे बाद में पछताना पड़ सकता है.

अपने व्यवहार और सोच में परिवर्तन लाइए.धीरे धीरे ही सही पर सभी कार्यों पूरे अवश्य होंगे.विचारों में सकारात्मकता और शुद्धता को लाइए.समस्या का समय रहते समाधान कर लेना उसकी गंभीरता को बढ़ने नही देता है.अपने किसी भी निजी फैसलों में दूसरों को अपनी मर्जी ना चलाने दे.जरूरत से ज्यादा दूसरे के रिश्तों में दखलंदाजी ना करें.

स्वास्थ्य : बार बार खाने की आदत पर नियंत्रण रखें.अन्यथा जल्द ही बीमारियों के शिकार हो सकते है.

आर्थिक स्थिति:कार्य क्षेत्र में हुई वेतन वृद्धि आर्थिक लाभ पहुंचा सकती हैं.बेवजह के खर्चे परेशान कर सकते है.

रिश्ते :परिजनों का विवाह के लिए बढ़ता दबाव चिंतित कर सकता है.प्रिय से परिजनों की मुलाकात करा सकते है

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement