धनु (Sagittarius):-
Cards:- The Hermit
खुद को हर स्थिति में स्वीकार करें. आप जैसे भी हैं . वो सर्वश्रेष्ठ है. ऐसी सोच बनाएं. जीवन में एक नया बदलाव महसूस करेंगे. दूसरों की बातों कभी कभी अनसुना करना मन को प्रसन्नचित रखता है. यदि सामने वाला आपकी सिर्फ कमियां देख रहा है. तो उसको इस बात का फायदा न उठाने दें. अपनी कमजोरियों को सुधारने का प्रयास करें. कार्य क्षेत्र में कुछ ऐसे परिवर्तन आ सकते है. जिनको स्वीकारना अभी मुश्किल हो सकता है. अपनी कार्य शैली में थोड़ा सा बदलाव लाकर इस स्थिति को आसानी से स्वीकार किया जा सकता है.
इस समय स्वयं को करीबी रिश्तों के बीच अकेला महसूस कर रहे हैं. पूर्व में कुछ लोगों के साथ आपके अच्छे अनुभव नहीं रहे हैं. जिस कारण नए लोगों से मित्रता करने में हिचक हो सकती हैं. अपनी इस नकारात्मक सोच को बदलने का प्रयास करें. हर व्यक्ति का व्यक्तित्व और सोच दूसरे से अलग होती है. अपनी सोच को सकारात्मक बनाएं. और जीवन में सफलता की तरफ आगे बढ़ाने के प्रयास करें. जल्द ही जीवन में कुछ बेहतरीन बदलाव महसूस कर पाएंगे.
स्वास्थ्य: बुरे व्यसनों से दूर रहने का प्रयास करें. यदि आप किसी बुरी आदत से पीड़ित है. तो उससे बाहर निकले.
आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति को मजबूती देने के लिए किसी ऐसे कार्य की शुरुआत करने पर विचार कर सकते हैं. जिसमें नुकसान कम से कम होने की संभावना हो.
रिश्ते: जीवन में दुःख देकर गए रिश्तों को सबक की तरह याद रखें.