मीन (Pisces):-
Cards:- The Tower
अपनी सोच और निर्णय को अन्य लोगों की बातों से प्रभावित न होने दें.करीबी लोगों की बातों से प्रभावित होकर ऐसे कार्य न करें.जिन के कारण बाद में अफसोस हो.सोच का दायरा बढ़ाएं.सामने वाले के विचारों से प्रभावित होकर कोई भी गलत कार्य न करें.मित्र या किसी अन्य करीबी के उकसाने पर बुरे व्यसनों का उपयोग न करें.कार्य क्षेत्र में किसी गलत कार्य को करने से मना करने के कारण सामने वाला व्यक्ति नाराज हो सकता है.संभव हैं, कि वे आपके विरुद्ध अनर्गल बातें कार्यक्षेत्र में फैला दें.इस स्थिति से परेशान होकर कोई भी प्रतिक्रिया न दें.
इस समय आपको धैर्य और संयम के साथ कार्य लेना पड़ेगा.जब हम किसी ऐसी स्थिति में खुद को फंसा हुआ महसूस कर रहे हो.जहां से बचना संभव नजर नहीं आ रहा.तो ऐसी स्थिति में सच के साथ सामना करना बेहतर रहता है.सामने वाला आपका कितना भी प्रिय और करीबी क्यों ना हो.यदि वह गलत कार्य कर रहा हैं.तो उसका साथ ना दें.इससे आपके जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता हैं.
स्वास्थ्य: बालों का झड़ना समस्या बनता जा रहा है.इसका उपचार कर सकते है.
आर्थिक स्थिति: धन प्राप्ति के अवसर आ सकते हैं.पैतृक संपत्ति के बिकने के बाद कुछ धनराशि मिलने की उम्मीद बन सकती है.
रिश्ते: परिवार के लोगों के साथ मिलकर किसी पूजा पाठ का आयोजन करने पर विचार कर रहे हैं.