मीन (Pisces):-
Cards:-Page of swords
लोगों की निजी जिंदगी में दखल न दें.निर्णय लेते समय सामने वाले की सलाह को जरूर ध्यान रखें.किसी पर अपनी सोच हावी न करें.किसी की परिस्थितियों को समझे बिना सलाह न दें.संभव हैं, कि उसका व्यवहार,उसकी परिस्थितियों के अनुसार हो. इस कारण मन में द्वेष की भावना न लाएं.लापरवाही और जल्दबाजी में कार्यों को पूरा न करें.धैर्य और संयम से पूरे किए कार्यों में सफल होने की संभावना ज्यादा रहती है.सही अवसर का चयन सोच समझकर करें.अपने आसपास के वातावरण से सावधान रहे.
अनजान व्यक्तियों से ज्यादा मेलजोल न बढ़ाएं.योजना के पूरे होने से पहले उससे सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारियां अन्य लोगों के साथ साझा ना करें .आ रहे मौका को व्यर्थ न जाने दें.विचारों में सकारात्मक परिवर्तन लाएं. अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें.किसी रिश्ते को लेकर मन में दुविधा हो रही है. तो सामने वाले से बातचीत कर सकते हैं. कभी-कभी कुछ बातों का जवाब ना देना बेहतर रहता है. इससे रिश्तों में मधुरता बनी रहती है.प्रिय के परिवार के साथ मेलजोल बढ़ाए.
स्वास्थ्य: व्यर्थ की सोच के कारण तनाव बढ़ सकता है. दिनचर्या को नियमित कर तनाव कम करें.
आर्थिक स्थिति: सही समय पर किया गया धन निवेश अच्छा प्रतिफल देगा.
रिश्ते:ससुराल पक्ष से रिश्ते सुधारें.किसी बड़े मांगलिक आयोजन की तैयारी कर सकते है.