तुला (Libra):-
Cards:- Strength
किसी की कमजोरी का मजाक न उड़ाए.सामने वाले की स्थिति को समझने का प्रयास करें.बार बार कार्यों में आ रहे विघ्न के चलते कार्य का पुनः अवलोकन करें.सामने वाले की शक्ति को कम न आंकें.कार्य क्षेत्र में आए नए अधिकारी की कम उम्र और अनुभवहीनता अन्य लोगों के बीच मजाक का कारण बन सकती हैं.अपनी कार्य कुशलता और बुद्धिमता के चलते सभी लोगों के बीच लोकप्रिय हो सकते हैं.जल्द ही सभी कार्यों में बेहतर गति आने लगी हैं.समय अनुकूल होने लगा है.प्रतिकूल परिस्थिति में भी धैर्य और संयम के साथ सभी चुनौतियों का सामना अच्छे से करते हैं.
यदि समस्या की गंभीरता से विचलित हुए बिना समाधान निकालने का प्रयास कर रहे है.तो अपनी मस्तिष्क की अद्वितीय शक्ति का उपयोग करना होगा.तो विनम्र ढंग से संबंध सुधारने की चेष्टा करें.गलतफहमियों दूर करें तथा मन में माधुर्य लाते हुए दूरियों का कम करने की कोशिश करें.
स्वास्थ्य: हाथ पैरों में जकड़न सी महसूस कर सकते हैं.घरेलू उपचार की जगह चिकित्सक को दिखाएं.
आर्थिक स्थिति: अपने बेहिसाब खर्चों को थोड़ा कम करने का प्रयास करें.सही योजना में धन निवेश करें.
रिश्ते: रिश्तों को सुधारने का प्रयास केवल अकेले की जिम्मेदारी नहीं हैं.ये बात सबको समझा सकते हैं.