तुला (Libra):-
Cards:- Eight of wands
नौकरी में परिवर्तन करने के विचार के चलते कुछ अच्छे संस्थानों में नौकरी के लिए साक्षात्कार दे रहे हैं इन साक्षात्कारों का परिणाम कुछ समय बाद प्राप्त होने के कारण आप प्रतीक्षारत होंगे. अचानक से एक से अधिक नौकरियों की प्राप्ति की सूचना आपको प्राप्त हो सकती है.इस बात से मन काफी हर्षित नजर आएगा. आए हुए सभी अवसरों में से आप सही अवसर का चयन कर सकते हैं.कुछ शुभ समाचार तेज गति से आपकी तरफ आते हुए नजर आ रहे हैं.हो सकता है, कि यह समाचार छोटे और बड़े रूप में आपको प्राप्त हो सकते हैं.
अचानक से इनका तेज गति से आना आपको अचंभे में डाल सकता है यह भी हो सकता है.कि इन सबको एक साथ संभालना मुश्किल हो जाएं.रुके हुए काम जल्दी शुरू हो सकते हैं कार्यों को पूर्ण करने के लिए कुछ यात्राएं भी करनी पड़ सकती हैं.इस समय विदेश यात्रा का मौका भी प्राप्त हो सकता हैं.अपने व्यवहार को संयमित करने का प्रयास करें.साथ ही स्थिति में आए बदलाव को अपने अनुकूल बनाने की कोशिश कर सकते हैं.
स्वास्थ्य: अपने हाथों में होने वाली सुन्नता को लेकर किसी अच्छे चिकित्सक से मिल सकते हैं.सामने वाले की शंका हृदय संबंधी समस्या को लेकर हो सकती हैं.
आर्थिक स्थिति: यदि किसी कार्य में अच्छा लाभ नजर नहीं आ रहा हैं.तो उसके विकल्प ढूंढने का प्रयास कर सकते हैं.
रिश्ते: लोगों को जरूर से ज्यादा समझाने का प्रयास न करें.जिसको समझना होगा वह स्वयं ही समझ जाएगा. और जो नहीं समझना चाहता है.वह आपके बार-बार समझाने पर भी किसी बात पर प्रतिक्रिया नहीं करें.