सिंह (Leo):-
Cards :The High Priestess
जीवन में मची हुई भाग दौड़ तनाव उत्पन्न कर सकती है.इस समय अध्यात्म की तरफ बढ़ते कदम मन में शांति का अनुभव करा सकते हैं.किसी विवाद के चलते लोगों से दूरी बना सकते हैं.प्रिय के साथ किसी बात को लेकर वाद विवाद हो सकता हैं.जिसके चलते सामने वाला काफी गुस्सा हो सकते हैं.इस समय खुद को अकेला महसूस कर सकते है.किसी के साथ भी अपनी परेशानी को साझा न करना तनाव को बढ़ा देगा.
अपने साथ जुड़ने का प्रयास धैर्य और संयम के साथ कार्यों को पूरा करें.सामने वाले की कटु बातों से प्रभावित न हो.किसी भी तरह की गलत प्रतिक्रिया लोगों को आपके खिलाफ कर सकती है.लोगों की बातों में छिपे हुए अर्थों को समझें.वैवाहिक जीवन में किसी का हस्तक्षेप परेशान कर सकता हैं.कोशिश कर सामने वाले के किसी भी मंसूबे को पूरा न होने दें.बड़े कार्यों को करते समय व्यर्थ की बातों पर उलझना ठीक नहीं होता है.
स्वास्थ्य : पाचन से संबंधित स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती है. मन में बेचैनी और उद्गीनता के कारण आपको तनाव रह सकता है.
आर्थिक स्थिति : धन का अनावश्यक दुरुपयोग न करें. बेफिजूल के खर्चे न करें.
रिश्ते :पूर्व में घटित कुछ घटनाएं जीवन में नए संबंध बनाने नही दे पा रही है.अतीत की यादों से बाहर निकले.