मिथुन (Gemini):-
Cards:- Seven of swords
किसी कार्य की सफलता के लिए ज्यादा मेहनत की जगह कुछ अनैतिक साधनों का उपयोग कर सकते है. इस तरह की चोर वृत्ति मन में आने से आगे परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. मेहनत की जगह बेईमानी से कार्य को पूरा करने की सोच आगे मान सम्मान को कम कर सकती है. जिससे न केवल आपके कार्यों की सफलता पर असर पड़ेगा. बल्कि आगे आपकी छवि भी प्रभावित होगी. इस समय किसी से वाद विवाद चल रहा है. तो आपको सलाह दी जाती है, कि सीधी लड़ाई काम नहीं आएगी. थोड़ी चालाकी और सूझबूझ से स्थिति को पक्ष में किया जा सकता है. और साथ ही अन्य लोगों गलत मंसूबों को भी विफल कर पाएंगे. कुछ ऐसी समस्याएं सामने आ सकती है. जो किसी अन्य व्यक्ति के साथ आपके रिश्ते खराब कर सकती है. लोगों के साथ सोच समझकर व्यवहार करें. दूसरों को खुद पर निर्भर न होने दें. ऐसे लोगों का साथ आगे परेशानी में डाल सकता है.
स्वास्थ्य: अपनी बुरी आदतों को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं. मन को योगा और ध्यान से शांत रखने का प्रयास करें.
आर्थिक स्थिति: किसी गलत कार्य में धन लगाने के कारण आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है.
रिश्ते: जीवनसाथी के साथ अपने रिश्तों में आ रही दूरी को कम करने का प्रयास करेंगे.