सिंह Eight of pentacles
कार्यक्षेत्र
आज का दिन आपके लिए कार्यक्षेत्र में सफलता और प्रमोशन का योग है. ऑफिस में आपके काम की सराहना होगी और आप अधिकारियों का भरोसा जीतने में सफल रहेंगे. आपको ऑफिस पॉलिटिक्स से बचकर रहना होगा. आपकी सफलता सहयोगियों की आंख में खटक सकती है. नौकरी की तलाश में जुटे जातकों को सफलता प्राप्त होगी. आपको अच्छी और मनपसंद नौकरी प्राप्त होगी. जो जातक पहले से नौकरी में हैं, उनको बेहतर नौकरी का ऑफर मिल सकता है. विदेश से संबंधित नौकरी में भी आपको पूर्ण सफलता प्राप्त होगी. व्यापार के विस्तार के लिए भी यह समय अनुकूल रहेगा.
आर्थिक
आज नए-नए तरीकों से आपको धन लाभ हो सकता है. बिजनेस में आपकी योजनाएं सफल होती दिखाई देंगी और इसकी वजह से आपको आर्थिक लाभ भी मिल सकता है. माता-पिता और परिवार के द्वारा आर्थिक धन की प्राप्ति होगी. बुजुर्गों की पेंशन में अटके हुए कागज पूरे हो सकते है. शेयर बाजार से भी आपको अच्छा फायदा हो सकता है. बचत योजाओं पर भी ध्यान देना आज ज़रूरी रहेगा.
पारिवारिक
आपको परिवार के सभी सदस्यों का प्यार और सम्मान हासिल होगा. भाई बहनों का पूर्ण सहयोग मिलेगा और उनके जरिये सुख भी प्राप्त होगा. परिवार से जुड़े पुराने वाद विवाद इस समय सुलझ जाएंगे और कोर्ट के मामलों से भी छुटकारा प्राप्त होगा. परिवार के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जाने का योग है. छात्रों के लिए दिन बेहतर है. घर में छोटे बच्चे की खान-पान ध्यान रखें.
प्रेम संबंध
प्रेम के संबंधों में मजबूती आएगी. अपने रिलेशन को आप घर परिवार में डिस्कस करें. सोशल मीडिया पर किसी अनजान व्यक्ति पर आंख बंद करके भरोसा न करें. शादीशुदा लोगों के बीच धन और खर्चों को लेकर तनाकशी हो सकती है. शाम तक स्थिति बेहतर हो सकती है.
स्वास्थ्य
नेत्र संबंधी पुरानी बीमारी से मुक्ति मिलेगी. उच्च रक्तचाप की समस्या में आराम मिलेगा. माता की सेहत को लेकर चिताएं रहेंगी. अपने खानपान का ध्यान देना होगा. अनियमित दिनचर्या की वजह से आप पेट संबंधी किसी बीमारी से परेशान हो सकते हैं. बाहरी और तली भुनी चीजों से परहेज करें. भोजन में अंकुरित अनाज को शामिल करेंगे तो आपको जरूर फायदा होगा.
उपाय: मां सरस्वती की उपासना करें उन्हें सफ़ेद पुष्प अर्पित करें.
शुभ रंग: लाल
शुभ अंक: 9