scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 09 august (Aquarius): बिजनेस में सफलता के योग, प्रदोष व्रत ऐसे करें शिवजी को प्रसन्न

Tarot Rashifal 09 august: किसी नए क्षेत्र में व्यापार को बढ़ाने की दिशा में कदम उठाएंगे. हालांकि बड़े निवेश के लिए यह उपयुक्त समय नहीं है. व्यापार करते समय अपने पार्टनर्स के साथ ताल मेल बना कर चले. सोना चाँदी के व्यापारियों को आज मेहनत ज़्यादा करनी पड़ सकती है

Advertisement
X
Tarot Rashifal Today: टैरो कार्ड रीडर से जानें किन राशियों के लिए शुभ रहेगा आज का दिन
Tarot Rashifal Today: टैरो कार्ड रीडर से जानें किन राशियों के लिए शुभ रहेगा आज का दिन

कुम्भ Four of swords

कार्यक्षेत्र

कार्यक्षेत्र में किसी अनजान व्यक्ति से आपको सहायता मिल सकती है. कारोबार का विस्तार करने के लिए नई योजनाएं बना सकते हैं. व्यवसाय में आपको तनाव हो तो भी आपको लोगों को दिखाना नहीं है, नहीं तो वह उसका फायदा उठाने की पूरी कोशिश कर सकते हैं. किसी नए क्षेत्र में व्यापार को बढ़ाने की दिशा में कदम उठाएंगे. हालांकि बड़े निवेश के लिए यह उपयुक्त समय नहीं है. व्यापार करते समय अपने पार्टनर्स के साथ ताल मेल बना कर चले. सोना चाँदी के व्यापारियों को आज मेहनत ज़्यादा करनी पड़ सकती है. किसी पर आँख मूंदकर विश्वास करने से बचें.

आर्थिक

आज माता-पिता और परिवार के द्वारा आर्थिक धन की प्राप्ति होगी. आमदनी बढ़ने से आप बचत करने में भी सफल होंगे. आज व्यावसायिक यात्रा से लाभ हो सकता है. पुराने फंसे हुए धन का आगमन हो सकता है . कोर्ट - कचहरी में चल रहे संपत्ति के विवादों में भी आपको सफलता मिलेगी और इसके जरिये धन लाभ होगा. जो लोग विदेशों से व्यापार करते हैं, उनकी कोई महत्वपूर्ण फाइनल डील फाइनल होगी.
 
पारिवारिक

Advertisement

परिवार में आपको पुराने झगड़े व झंझटों से मुक्ति मिलेगी, क्योंकि यदि कोई कलह है तो वह वरिष्ठ सदस्यों की मदद से सुलझ सकती है. संतान पक्ष की ओर से आपको कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है, आज परिवार के युवा सदस्यों का सहयोग आपको प्राप्त हो सकता है. बुजुर्गों की सलाह आपके लिए फायदेमंद रहने वाली है. परिवार में सुख शांति का माहौल रहेगा. हालांकि इस दौरान आपको अपने शब्दों पर नियंत्रण रखना ज़रूरी है. परिवार के सभी सदस्य मिलकर किसी कार्यक्रम की योजना बना सकते हैं.
 
प्रेम संबंध

आपकी वाणी की उग्रता आपके रिश्तों को चोट पहुंचा सकती है. आज रिश्तों में मिठास लाने का प्रयास करे. छोटी बातों को न बढ़ाए. शाम तक कही बाहर जाने का प्लान बना सकते है. दाम्पत्य जीवन अपने से सलाह ना लेना आपके लिए बेहद का कारण बन सकता है .
 
स्वास्थ्य

आज परिवार में किसी बड़े बुजुर्ग के स्वास्थ्य में सुधार दिखेगा जो आपको मानसिक तौर पर राहत देगा. आज दोपहर के बाद आत्मविश्वास में कमी दिखेगी जिसकी वजह से कई काम अधूरे रह सकते है. आज प्रोटीन से भरपूर खाना ज़रूर खाएं. योग करे.
 
उपाय : पंचमुखी हनुमान जो कि पूजा करें
 
शुभ रंग : बैंगनी

शुभ अंक : 17


 

Advertisement
Advertisement