scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 9 नवंबर 2023: कुंभ वालों को आर्थिक लाभ होगा, जानें टैरो कार्ड्स से तुला वृश्चिक का हाल

Dainik Tarot Rashifal: आपका या घर में किसी अन्य व्यक्ति के विवाह संबंधों विवाह होने में यदि परेशानी आ रही थी तो अब जल्दी वह परेशानी भी दूर हो जाएगी .कोई अच्छा विवाह प्रस्ताव आपकी तरफ आ रहा है घर में खुशियों का माहौल होगा. किसी नए घर को खरीदने की या बनाने की योजना भी पूरी हो सकती है .

Advertisement
X
टैरो राशिफल
टैरो राशिफल

मकर(Capricorn):-
Cards:-The lovers,Four of Cups

आप अपने वर्तमान स्थिति से खुश नही है.सब कुछ अनिश्चित सा लग रहा है, आपको.हो सकता है कि कोई पुरानी समस्या आपको बहुत परेशान कर रही है,तथा उसके निराकरण में आपको बहुत मेहनत करना पड़ रही है.आपको अपनी स्थिति में थोड़ा परिवर्तन लाने की जरूरत है. जल्द ही समय आपके अनुकूल हो जायेगा.जीवन में नए रिश्ते,नए प्रेम का आगमन होगा.ईश्वर आपको सफल होने का आशीर्वाद दे रहे है.कोई विवाह प्रस्ताव आपको मिलने जा रहा है,आपके लिए यह रिश्ता बहुत ही लाभदायक रहेगा.यदि किसी करीबी से आपका मन मुटाव चल रहा हो,या गलतफहमियों के कारण रिश्ते खराब हो चुके हो.तो अब सब ठीक होने जा रहा है.
सलाह: प्रेम और विश्वास से सभी कार्यों को आसानी से सुलझाया जा सकता है. क्रोध और अविश्वास आपको दूसरों को आपके खिलाफ कर देते है.

(Aquarius):-
Cards:-Three of wands,Four of wands

आने वाला समय आपके मनुकूल स्थितियां लेकर आ रहा है .आपको आपके व्यावसायिक का विस्तार करने के लिए अनेक अवसर मिलेंगे हो सकता है. आप अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए देश या विदेश में भी जाने की योजना बनाएं .आपका या घर में किसी अन्य व्यक्ति के विवाह संबंधों विवाह होने में यदि परेशानी आ रही थी तो अब जल्दी वह परेशानी भी दूर हो जाएगी .कोई अच्छा विवाह प्रस्ताव आपकी तरफ आ रहा है घर में खुशियों का माहौल होगा. किसी नए घर को खरीदने की या बनाने की योजना भी पूरी हो सकती है .आपकी आप अपने व्यवसाय की उन्नति के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं .जिसका प्रतिफल अब आपको सफलता के रूप में मिलेगा आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर हो जाएगी .परिजनों के साथ आनंदमय में यात्रा की योजना बन सकती है. यह यात्रा देश के अंदर या विदेश दोनों में से किसी एक जगह पर हो सकती है.आपका मन उत्साह और उल्लास से भरपूर रहेगा. परिवार में मांगलिक कार्य की योजना बन सकती है. पूजा पाठ का आयोजन किया जा सकता है. मित्रों के साथ उत्सव मनाने के अनेक अवसर मिलेंगे यदि आप किसी से प्रेम करते हैं. और उससे विवाह करने की योजना बना रहे हैं.तो अब आप अपने परिजनों से इस बारे में बात करेंगे और उनकी सहमति आपके साथ होगी.
सलाह: स्थिति कैसी भी हो यदि हम किसी को अपना जीवन साथी बनना चाहते हैं .तो हम अपने रिश्ते को अपने परिवार के सामने स्वीकार करने में हिचकिचाए नहीं हो सकता है. परिजन वर्तमान में आपके रिश्ते को सहमति देने में खुश ना हो,पर समय बीतते बीतते सब कुछ अच्छा होता जाएगा.

Advertisement

मीन (Pieces):-
Cards:-The World,Two of Pentacles

आप अपने जीवन के किसी एक चक्र को पूर्ण कर चुके हैं .और अगले चक्र में जाने की तैयारी कर रहे हैं .आने वाला समय आपके लिए उन्नति के अनेक अवसर लेकर आ रहा है. इन सब सभी अफसर में से श्रेष्ठ अवसर आपको भविष्य में बेहद सफलता दिलाएगी .आगे बढ़ने से पूर्व आपको अपने जीवन में संतुलन स्थापित करने की आवश्यकता है. अभी आपका जीवन पूर्णता संतुलित नहीं है .जिसके कारण मनोनुकूल सफलता आपको नहीं प्राप्त हो रही है .आप अपने कार्य क्षेत्र और पारिवारिक जीवन में संतुलन नहीं बना पाए हैं. किसी भी एक चीज को प्राथमिकता देने पर दूसरी चीज का महत्व कम पड़ जाता है .यह चीज आप समझ चुके हैं आप विदेश यात्रा पर जा सकते हैं .यह यात्रा आपके व्यवसाय के लिए बेहतर होगी आप अपनी व्यवसाय की उन्नति के लिए काफी प्रयासरत है. आपको आपके मित्र जनों परिजनों और सगे संबंधियों का हमेशा सहयोग मिलने आया है और आगे भी मिलता रहेगा. आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होती जाएगी .वैवाहिक जीवन भी सुख में रहेगा .मन में सकारात्मक सोच रहेगी ईश्वर के प्रति विश्वास और भक्ति भाव बढ़ेगा .प्रेम संबंधों में भी पहले से ज्यादा मधुरता आएगी. कुल मिलाकर वर्तमान में सब कुछ बेहतर रहेगा.
सलाह: ईश्वर ने आपको बहुत कुछ दिया है .और आप आगे बहुत कुछ प्राप्त करने की कोशिश भी कर रहे हैं. ईश्वर का शुक्रिया करने के लिए आप जरूरतमंदों की मदद कीजिए पक्षियों को दाना पानी दीजिए, पेड़ पौधों की देखभाल कीजिए साथ ही जानवरों को भोजन पानी की व्यवस्था कीजिए. यही आपकी सच्ची सेवा होगी ईश्वर के प्रति.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement