scorecardresearch
 

Career Rashifal 26 July 2025: तुला राशि वालों के पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, जानें कैसा जाएगा आज का दिन

Career Rashifal 26 July 2025: आवश्यक कार्य में सक्रियता रखेंगे. परिजनों के सहयोग से कार्य करेंगे. आशंकाओं में नहीं आएंगे. पूंजीगत लाभ बढ़त पर रहेगा.

Advertisement
X
आज का करियर राशिफल
आज का करियर राशिफल

मेष- व्यावसायिक प्रयास तेज होंगे. स्मार्ट वर्क को बढ़ावा मिलेगा. पेशेवर व्यवस्था को संवारेंगे. लक्ष्य पर फोकस होगा. पैतृक मामलों पर बल देंगे. व्यक्तिगत प्रदर्शन बेहतर रहेगा. सहजता बनाए रहेंगे. 

वृष - पेशेवर उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन बनाए रखेंगे. कारोबार में अपेक्षित स्थिति रहेगी. विविध परिणाम पक्ष में बनेंगे. टीम वर्क पर जोर रहेगा. कार्यशैली प्रभावी रहेगी. विविध प्रयास पक्ष में बनेंगे. 

मिथुन- वित्तीय विषय अनुकूल बने रहेंगे. कामकाजी गति तेज बनी रहेगी. आवश्यक कार्य में सक्रियता रखेंगे. परिजनों के सहयोग से कार्य करेंगे. आशंकाओं में नहीं आएंगे. पूंजीगत लाभ बढ़त पर रहेगा. 

कर्क-  करियर में नवाचार बढ़ाएंगे. उद्योग व्यापार में प्रभावपूण्र्र स्थिति बनाए रहेंगे. वाणिज्यिक कार्य सधेंगे. जिम्मेदारियों को बखूबी उठाएंगे. प्रतिभा प्रदर्शन से सबको आकर्षित करेंगे. नीति नियमों का पालन बनाए रखेंगे. 

सिंह-करियर व्यापार में जोखिम लेने से बचें. जिद अहंकार में न आएं. न्यायिक कार्य गति पाएंगे. लिखापढ़ी में चूक न करें. कामकाजी वातावरण मध्यम बना रहेगा. धोखाधडी होने की आशंका है. 

कन्या - आर्थिक क्षेत्रों में सूझबूझ व साहस से आगे बढ़ेंगे. कामकाजी मामलों में उत्साह रखेंगे. कार्यक्षेत्र में उम्दा स्थिति रहेगी. धर्मपालन बनाए रहें. अपेक्षित उपलब्धियों को प्राप्त करेंगे. बड़ों का सानिध्य रखेंगे. 

Advertisement

तुला- करियर कारोबार में सहकार और विकास पर बल रहेगा. प्रभावी प्रदर्शन बनाए रखेंगे. पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. जोखिम उठाने का भाव रहेगा. लाभ प्रतिशत बेहतर बना रहेगा. 

वृश्चिक - कामकाज की श्रेष्ठता पर जोर रहेगा. रणनीतिक परिस्थितियां सकारात्मक होंगी. अधिकतर मामलों में सामंजस्यता बनाए रखेंगे. स्मार्ट वर्किंग पर बल देंगे. कारोबारी चर्चाओें में प्रभावी रहेंगे. 

धनु-  कार्य व्यापार में सजग रहें. विविध विषया लंबित रख सकते हैं. करीबियों का सहयोग रहेगा. कामकाज में निरंतरता बढ़ाए रहें. स्मार्ट वर्किंग अपनाएं. आर्थिक स्थिति पूर्ववत् रहेगी. 

मकर- करियर व्यापार में लाभ बेहतर बना रहेगा. योजना के अनुसार आगे बढ़ेंगे. कारोबार के महत्वपूर्ण मामलों को आगे बढ़ाएंगे. साझीदारी में उत्साह बनाए रखेंगे. स्थायित्व बढ़ेगा. 

कुंभ- वाणिज्यिक लक्ष्य पाने में उतावली न करें. वक्त पर उचित कदम उठाने का प्रयास करें. कार्यगति साधारण रहेगी. समकक्षों का साथ बना रहेगा. लेनदेन में पहल से बचेंगे. जिद में नहीं आएंगे. 

मीन- कार्यक्षेत्र में वातावरण की अनुकूलता उत्साहित रखेगी. लाभ का प्रतिशत संवरेगा. सूझबूझ से परिणाम साधेंगे. पेशेवर साथियों से मेलजोल बढ़ेगा. सहकर्मियों का सहयोग रहेगा. वरिष्ठ सहयोगी होंगे. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement