scorecardresearch
 

Career Rashifal 21 July 2025: कन्या राशि वालों को शुभ समाचार मिलेंगे, जानें कैसा जाएगा आज का दिन

Career Rashifal 21 July 2025: आर्थिक वाणिज्यिक कार्यां से जुड़ेंगे. संपर्क का लाभ उठाएंगे. रुटीन बेहतर रखेंगे. लोभ प्रलोभन में आकर नुकसान भी उठा सकते हैं. व्यर्थ दिखावे में न आएं.रुटीन बनाये रहें.विभिन्न कार्यां को वक्त पर करें.

Advertisement
X
आज का करियर राशिफल
आज का करियर राशिफल

मेष -आर्थिक वाणिज्यिक कार्यां से जुड़ेंगे.संपर्क का लाभ उठाएंगे.रुटीन बेहतर रखेंगे.कामकाज अच्छा रहेगा.वित्तीय लाभ बढ़ेगा.अवसरों को भुनाएंगे.अपनों की सहयोग से उन्नति पाएंगे.पेशेवर प्रभावी रहेंगे.


वृष -करियर व्यापार में सबका साथ सहयोग मिलेगा.धैर्य धर्म से आगे बढ़ें.तेजी से कार्य करेंगे.पहल पराक्रम दिखाएंगे.पेशेवरों को प्रस्ताव मिलेंगे..कामकाज में फोकस बनाए रखेंगे.

मिथुन - कार्य व्यापार में सूझबूझ से काम लें.लोभ प्रलोभन में आकर नुकसान भी उठा सकते हैं. व्यर्थ दिखावे में न आएं.रुटीन बनाये रहें.विभिन्न कार्यां को वक्त पर करें.


कर्क - प्रतिभा से कामकाजी स्थिति संवार पाएगी.उचित जगह बनाएंगे.हर ओर हितकर परिणाम बनेंगे.कामकाज संवार पर रहेगा.व्यवसायिक कार्यां को गति देंगे.अनावशयक  प्रतिक्रिया देने से बचें.

सिंह - वरिष्ठों का समर्थन बना रहेगा.समकक्षों का साथ सहयोग पाएंगे.पैतृक मामलों में शुभता बढ़ेगी.योग्यता प्रदर्शन उम्मीद के अनुरूप रहेगा.करियर कारोबार के मामले साधेंगे.

कन्या - सकारात्मक वातावरण का लाभ मिलेगा.विविध मामले साधेंगे.वाणिज्यिक लाभ संवार पाएगा.विस्तार पर ध्यान देंगे.सबको साथ लेकर चलेंगे.प्रबंधन में बेहतर बने रहेंगे.

तुला - पेशेवर अपनी बात मजबूती से रखें. समय पर कार्य की आदत रखें.व्यवस्थागत दबाव बना रह सकता है.कारोबार को परिजनों के सहयोग से आगे बढ़ाएंगे.विभिन्न कार्यां में निरंतरता बनाये रखेंगे.

Advertisement

वृश्चिक  -कारोबार में सहकारिता पर जोर होगा.पेशेवर प्रदर्शन अच्छा रहेगा.उल्लेखनीय प्रदर्शन बना रहेगा. तेजी का  प्रयास बनाए रखेंगे.प्रतिभा एवं व्यवस्था पर भरोसा रखेंगे.नियमों का सम्मान करेंगे.

धनु - करियर कारोबार में लेनदेन में सतर्क रहें.सूझबूझ व अनुशासन से आगे बढ़ें.व्यवसाय सामान्य रहेगा. लगनशीलता बनाए रखेंगे. साथियों का समर्थन बना रहेगा.सेवाकार्यां को गति देंगे.

मकर - आर्थिक लेनदेन में सहज रहेंगे.तेजी  बनाए रखेंगे.आवश्यक कार्यां को गति देंगे. लक्ष्य पूरा कर लेने पर जोर होगा.कामकाजी मामलों में रुचि बढ़ाएंगे.सभी प्रभावित होंगे.कौशल से परिणाम पाएंगे. 

कुंभ - वाणिज्य व्यापर में सामंजस्यता रखेंगे.सहजता से आगे बढ़ेंगे.जल्दबाजी नहीं दिखाएंगे. कामकाज में प्रभावशाली रहेंगे.संकल्प पूरा करेंगे.व्यवसाय में सक्रियता बनाए रखेंगे.उम्मीदों पर खरे उतरेंगे.

मीन -वाणिज्यिक कार्य विस्तार के मामले संवार पाएंगे.कारोबार में बेहतर स्थिति बनाए रखेंगे.कार्यां पर जोर देंगे. व्यापारियों का भरोसा जीतेंगे.कार्य प्रबंधन बढ़ेगा.सभी से सामंजस्य रखेंगे.यात्रा संभव है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement