scorecardresearch
 

Makar Tarot Rashifal 14 January 2026: मकर राशि वाले कार्यक्षेत्र में पाएंगे उच्च अधिकारियों का साथ, रिश्तों में पाएंगे वैचारिक मतभेद

Aaj ka Makar (Capricorn) Tarot Card Horoscope, 14 January 2026: इस समय क्रोध की जगह शांति और नीति से कार्य लेना सही होगा. धैर्य और संयम के साथ इस स्थिति से बाहर निकालने के प्रयास करें परिवार के किसी सदस्य की गलत संगत के चलते परेशान हो सकते है.  

Advertisement
X
capricorn horoscope
capricorn horoscope

मकर (Capricorn):-
Cards:- The Emperor

कार्यक्षेत्र में किसी सहयोगी की कार्यशैली को लेकर काफी परेशान हो सकते है. सामने वाले की अपनी गलतियों पर ध्यान देने की बात समझ नहीं आ सकती है. इस स्थिति में क्रोध बढ़ सकता हैं. इस बात का आशंका हो रही है. कि कहीं सामने वाले की लापरवाही के चलते कार्य की सफलता प्रभावित न हो जाएं. व्यवहार में आए गुस्से के चलते इसका असर व्यवसाय/नौकरी की साख पर पड़ सकता हैं. इस समय क्रोध की जगह शांति और नीति से कार्य लेना सही होगा. धैर्य और संयम के साथ इस स्थिति से बाहर निकालने के प्रयास करें परिवार के किसी सदस्य की गलत संगत के चलते परेशान हो सकते है.  कार्य क्षेत्र में उच्च अधिकारियों के साथ नई परियोजना पर सोच विचार कर सकते हैं. कार्यों को पूरा करते समय किसी से विवाद की स्थिति बन सकती है.  ऐसी स्थिति में गुस्से की जगह नम्रता और संयम के साथ स्थिति को सुलझाने का प्रयास करें. कई बार सामने वाले से हुए वैचारिक मतभेद क्रोधित कर सकते है. इसको नजरंदाज करने का प्रयास रिश्तों में मधुरता लाएगा. 

Advertisement

स्वास्थ्य: नियमित दिनचर्या से स्वास्थ्य को सुधार सकते हैं.  पर्याप्त नींद लेने का प्रयास करें. 

आर्थिक स्थिति: जीवनसाथी के साथ एक छोटे व्यवसाय की शुरुआत के लिए धन की व्यवस्था कर सकते हैं. 

रिश्ते: प्रिय का अन्य जाति से होना विवाह के लिए परेशानी बन सकता है.  परिजनों को समझने का प्रयास करेंगे. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement