scorecardresearch
 

आज 15 जून 2025 का मकर राशिफल (Capricorn Horoscope): मकर वालों के आर्थिक मामले संवरेंगे, ये है आपका लकी कलर

आज 15 जून 2025 का मकर राशिफल (Capricorn Horoscope): अपनों को सरप्राइज देंगे. योजना के अनुरूप कार्यगति रखेंगे. सूझबूझ से आगे बढ़ेंगे. व्यवहार विनम्र व मधुर रहेगा. व्यापार व्यवसाय में सलाह से निर्णय लेंगे. करीबियों का सहयोग पाएंगे.

Advertisement
X
आज का मकर राशिफल
आज का मकर राशिफल

मकर - सृजनात्मक कार्यों में बेहतर बने रहेंगे. बड़ों की आज्ञाकारिता रखेंगे. उमंग उत्साह से कार्य करेंगे. रचनात्मक विषयों में बेहतर रहेंगे. लक्ष्यों को समय पर पूरा करेंगे. तेजी का प्रयास रखेंगे. संवेदनशीलता में वृद्धि होगी. अप्रत्याशित मामले पक्ष में रहेंगे. अपनों को सरप्राइज देंगे. योजना के अनुरूप कार्यगति रखेंगे. सूझबूझ से आगे बढ़ेंगे. व्यवहार विनम्र व मधुर रहेगा. व्यापार व्यवसाय में सलाह से निर्णय लेंगे. करीबियों का सहयोग पाएंगे. महत्वपूर्ण बात सहजता से रखेंगे. 

नौकरी व्यवसाय- आधुनिक कार्यों से जुड़ेंगे. आवश्यक कार्यों में नवाचार बढ़ाएंगे. पेशेवर मामलों में विनय विवेक से काम लेंगे. कामकाजी चर्चाओं में समय देंगे. पेशेवर संतुलन रखेंगे. विविध प्रयासों में गति आएगी. 

धन संपत्ति- वरिष्ठों से भेंट मुलाकात होगी. वित्तीय कार्यों में रुचि बढ़ाएंगे. आर्थिक विषयों धैर्य दिखाएंगे. जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचेंगे. विभिन्न मामले हितकर रहेंगे. लाभ के नए स्त्रोत विकसित होंगे. 

प्रेम मैत्री- परस्पर विश्वास और सूझबूझ से काम लेंगे. प्रेम संबंधों में उचित समय का इंतजार करेंगे. संबंधों में शुभता रहेगी. रिश्तों को मजबूती मिलेगी. परिजन प्रसन्न होंगे. सभी का ख्याल रखेंगे. भेंटवार्ता में रुचि बढ़ाएंगे. प्रियजनों संग समय बिताएंगे. भावनात्मक संतुलन बढ़ेगा. वचन निभाएंगे. 

स्वास्थ्य मनोबल- व्यर्थ संवाद से बचेंगे. अनोखे कार्य करने की सोच रहेगी. कोशिशें बल पाएंगी. स्वास्थ्यगत अवरोध दूर होंगे. उत्साह मनोबल ऊंचा रखेंगे. 
शुभ अंक : 2 6 8

Advertisement

शुभ रंग : रस्ट कलर

आज का उपाय : सूर्य को अर्घ्य दें. आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें. सूखे मेवे व का प्रसाद बांटें. बड़प्पन का भाव रखें. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement