कर्क (Cancer):-
Cards:- King of wands
कुछ लोगों के नकारात्मक विचार सोच को प्रभावित कर सकते है. जो कार्यों की सफलता पर असर डालेगा. लोगों की बातों को अनसुना करें. सामने वाला उन परिस्थितियों से अनभिज्ञ हो सकता है. जिनसे आप गुजर चुके हो,या गुजर रहे है. इसलिए इन बातों पर उनकी टिका टिप्पणी को अनसुना कर दे. पिता के साथ किसी नई योजना की रूपरेखा बना सकते है. किसी की बात को बिना सत्यता जांच किए सामने वाले से कोई भी बात या बहस न करें. उन लोगों की सलाह कार्यों को आगे ले जाने में सहायक हो सकती है. जो इन कार्यों की सफलता का अनुभव प्राप्त कर चुके हो. इस समय अपने अंदर आत्मविश्वास एकत्र करना चाहिए. और साथ ही लिए गए फैसलों पर दृढ़ता दिखाने का साहस रखना चाहिए. थोड़े से प्रयास से मनोनुकूल को नौकरी मिल सकती हैं. इस समय अत्यधिक सफलता की चाह में काफी कठिन परिश्रम कर रहे हैं. जिसके परिणाम स्वरूप बीमार पड़ने की आशंका हो सकती है. कार्य के साथ आराम भी आवश्यक हैं.
स्वास्थ्य: समय पर भोजन करें. पानी की कमी शरीर को नुक्सान पहुंचा सकती है. ध्यान रखें.
आर्थिक स्थिति: अपने पिता के साथ नए घर को खरीदने की बात कर सकते है.
रिश्ते: अतीत के किसी रिश्ते का पुनः जीवन में आना सुखद रह सकता है.