scorecardresearch
 

Arthik Rashifal 2023: इन राशियों के लिए 2023 रहेगा शानदार, चमकेगी किस्मत और मिलेगी तरक्की

Arthik Rashifal 2023: नया साल 2023 शुरू होने वाला है. हर साल एक नई शुरुआत लेकर आता है. लोग सोचते हैं कि अगर बीते साल में नौकरी, बिजनेस में लाभ नहीं हुआ है तो नए साल में ये सभी सपने पूरे होंगे. आइए जानते हैं कि साल 2023 का आर्थिक राशिफल सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा.

Advertisement
X
आर्थिक राशिफल
आर्थिक राशिफल

Arthik Rashifal 2023:  नया साल हम सभी के लिए नई उम्मीदें लेकर आता है. हम सभी सोचते हैं कि बीते साल में हमें नौकरी या बिजनेस में जो सफलताएं नहीं मिलीं वो शायद नए साल में मिलेंगी. हर कोई अपने भविष्य को जानने के लिए उत्सुक रहता है जिसकी थोड़ी-बहुत जानकारी हमें ज्योतिष शास्त्र से मिल सकती है. इसलिए आज हम आपको साल 2023 का आर्थिक राशिफल बता रहे हैं जिसकी मदद से आप भी अपनी राशि का हाल जान सकते हैं कि 2023 में आपकी आर्थिक स्थिति कैसी रहेगी. 

1. मेष

मेष राशि वालों के लिए साल 2023 में आर्थिक उन्नति के योग बनेंगे और वित्तीय रूप से स्थिरता की स्थिति रहेगी. खर्चे भी लगातार बने रहने वाले हैं. इस साल धन और संपत्ति के मामले बहुत अच्छे रहेंगे. इस साल आप नई संपत्ति या प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं. इस साल आप नया वाहन भी खरीद सकते हैं. करियर के नजरिए से ये साल सफलता भरा रहेगा.

उपाय: नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें और हर बुधवार को काले तिलों का दान करें. 

2. वृषभ

इस वर्ष आपको अपने करियर में बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी. यह मेहनत से भरा साल रहेगा लेकिन ये मेहनत व्यर्थ नहीं जाएगी और ये आपको बहुत अच्छी सफलताएं मिलेंगी. आपको इस साल काम के सिलसिले में विदेश यात्रा भी करनी पड़ सकती है. इस साल आपके काफी खर्च बढ़ेंगे. आप आर्थिक तंगी का शिकार भी हो सकते हैं. 

Advertisement

उपाय: हर शुक्रवार को महालक्ष्मी का पाठ करें और व्रत रखें. श्रीयंत्र को अपने घर में स्थापित करें और प्रतिदिन उसकी पूजा करें. 

3. मिथुन 

इस साल आपको आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ सकता है. आपके व्यावसायिक साझेदार के साथ संबंधों में उतार-चढ़ाव हो सकते हैं जो आपके व्यापार को नकारात्मक रूप से प्रभावित करेंगे. साल की शुरुआत में आपके कुछ काम बन सकते हैं. निजी जीवन में दिक्कत बढ़ेगी लेकिन आपको संयम से काम लेना होगा. ये साल आपके लिए सामान्य रहेगा. 

उपाय: भगवान विष्णु का पाठ करें. हर बुधवार को बुधवार को गौ माता को हरा पालक, हरा चारा हरी सब्जियां खिलाएं अथवा साबुत मूंग खिलाएं. 

4. कर्क

साल 2023 कर्क राशि वालों के लिए धन लाभ लेकर आया है. इस साल आपके जीवन में कुछ बड़े बदलाव आ सकते हैं. आपकी सेहत अच्छी रहेगी. कार्यक्षेत्र के लिहाज से ये साल अच्छा रहेगा. नौकरी और व्यवसाय में सफलता मिलेगी. साल 2023 आपके लिए सफलता से भरा रहेगा. कुला मिलाकर ये साल आपके लिए उत्तम रहेगा.

उपाय: हर सोमवार को भगवान शिव की पूजा करें. साथ ही सोमवार का व्रत रखें. 

5. सिंह

सेहत को लेकर किसी तरह की लापरवाही ना करें. जीवनसाथी से विवाद हो सकता है. खान-पान पर ध्यान देना होगा वरना सेहत बिगड़ सकती है. व्यापार में सोच समझकर निवेश करें. इस साल आपके सभी रुके काम पूरे होंगे. आर्थिक रूप से ये साल सिंह राशि के जातकों के लिए उत्तम रहेगा. 

Advertisement

उपाय- हर रविवार सूर्यदेव को अर्घ्य दें. बुधवार को शाम के समय काले तिलों का दान करना लाभदायक रहेगा. 

6. कन्या

ये साल छात्रों के लिए मेहनत वाला रहेगा. बिजनेस में थोड़ा सा सतर्क रहने की जरूरत है. किसी पर भी आसानी से भरोसा नहीं करना है. व्यापार से संबंधित यात्रा के संयोग बन रहे हैं. नौकरीपेशा लोगों के लिए मनचाही नौकरी के संयोग बन रहे हैं. आपको विदेशी संपर्कों से भी लाभ होगा और व्यापार में बढ़ोतरी के योग बनेंगे. 

उपाय- बुधवार के दिन रखें व्रत. हर दिन भगवान गणेशजी को दुर्वा अर्पित करें. 

7. तुला

ये साल साझेदारी के लिए अच्छा है. व्यवसाय में होगा लाभ. जो लोग नई नौकरी की तलाश में है. इस दौरान उन्हें नई नौकरी प्राप्त होने की संभावना है. नई नौकरी से लाभ होने की संभावना बन रही है. अगर आप नया व्यवसाय करना चाहते हैं तो ये साल 2023 अच्छा रहेगा. आय में वृद्धि होगी. भूलकर भी इस साल आर्थिक मामलों में जोखिम न लें. 

उपाय- हर सोमवार भगवान शिव के नाम का व्रत रखें. शुक्रवार के दिन माता दुर्गा की पूजा करें. 

8. वृश्चिक

इस साल आर्थिक निर्णय सोच समझकर लें. आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी लेकिन खर्चे भी होंगे. खर्चों को नियंत्रण में रखने के लिए बजट तैयार करें. आपकी आमदनी अच्छी होगी लेकिन सेहत की वजह से आपका ज्यादा खर्चा होगा. उच्च अधिकारी का पूरा सहयोग मिलेगा. सहकर्मी आपका सहयोग करेंगे. 

Advertisement

उपाय- हर मंगलवार हनुमान चालीसा का पाठ करें. शनिवार के दिन तेल का दीपक जलाएं. 

9. धनु

इस साल आर्थिक उन्नति के योग बन रहे हैं. धनु राशि के जातकों को करियर में थोड़ी सावधानी बरतनी होगी. नौकरी में बदलाव आपके लिए सफल रहेगा. इस समय मानहानि की स्थिति बन सकती है इसलिए सावधानी बरतें. अगस्त के बाद नौकरी के बदलाव के बारे में न सोचें. आय में वृद्धि हो सकती है. आर्थिक  स्थिति मजबूत बनेगी. 

उपाय- गुरुवार को श्री राम का पाठ करें. हर गुरुवार को गाय का हरा चारा खिलाएं. 

10. मकर

साल 2023 की शुरुआत में मकर राशि के जातकों को वित्तीय तौर पर थोड़ा ध्यान से चलना होगा. खर्चे के योग बनेंगे. इस साल नौकरी में थोड़ा उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है. निवेश के नजरिए से ये साल काफी लाभदायक होगा. कार्यक्षेत्र में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. संपत्ति की बिक्री से लाभ होगा. साझेदारी से सतर्क रहें. 

उपाय- शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे तेल का दीपक जलाएं और व्रत रखें. 

11. कुंभ

आर्थिक नजरिए से साल की शुरुआत अच्छी होगी. साल के बीच में निवेश से हानि हो सकती है. शेयर बाजार से भी मुनाफा कमाना चाहते हैं तो इस वर्ष आप को इस संबंध में भी अनेक अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकते हैं. व्यापार में नए लोगों ले संपर्क होगा. विदेश यात्रा के योग बनेंगे जिस पर अच्छा खासा धन खर्च हो सकता है. 

Advertisement

उपाय- मंगलवार को सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें. इन दिन भोजन में उड़द और चने की दाल बनाएं.

12. मीन

इस साल मीन राशि के जातकों को उतार चढ़ाव की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है. ये साल आपके लिए खर्चे वाला रह सकता है और अनावश्यक खर्चे आपका बजट बिगाड़ सकते हैं. बिजनेस में निवेश सोच समझकर करें वरना नुकसान उठाना पड़ सकता है.

उपाय- गुरुवार के दिन दान दक्षिणा करें और गुरुवार के दिन भगवान विष्णु का पाठ करें. 
 

Advertisement
Advertisement