मेष (Aries):-Page of Pentacles
आय और व्यय में संतुलन बनाएं. आय से ज्यादा खर्चे परेशानी में डाल सकते है. विचारों में सकारात्मकता लाएं. अन्यथा दूसरों लोगों का आपके निर्णय पर संदेह हो सकता है. पहले स्वयं की योजना का अच्छे से आकलन करें. फिर उसे किसी अन्य के सामने रखें. लक्ष्य पर पहुंचने के लिए किसी एक बिंदु पर ध्यान केंद्रित करें. ज्यादा चीजों पर एक साथ कार्य करना मन में भटकाव ला सकता है. किसी भी कार्य में कदम पीछे न करें. इससे कार्य हाथ से निकल जाएगा. ज्ञान प्राप्ति के लिए समर्पण का भाव जरूरी है. इससे कार्य में अपेक्षित सफलता की प्राप्ति हो सफलता की प्राप्ति हो सकती है. पूरी निष्ठा से कार्यों को पूरा करें. पैसों की अचानक से आवक बढ़ सकती है. किसी बड़े एवं प्रभावशाली व्यक्ति के साथ मुलाकात कर सकते है. शेयर बाजार में निवेश बिना किसी अनुभवी की सलाह के न करें. नुकसान की आशंका है.
स्वास्थ्य: हाथ में लगी चोट के दोबारा उभरने के कारण हाथ से काम करना मुश्किल हो सकता है.
रिश्ते: मित्र के साथ किसी अन्य मित्र के विवाह में जा सकते है. वहां किसी व्यक्ति से हुई मुलाकात प्रेम की शुरुआत कर सकती है.
आर्थिक स्थिति: पैसों को लेकर किसी से सलाह ले सकते है. खर्चों पर नियंत्रण रखेंगे.