मेष (Aries):-
Cards:- The Lovers
प्रेम सम्बन्ध में विश्वास बनाए रखें. गलतफहमियों को समय पर सुलझा लेना चाहिए. ज्यादा परेशानी होने पर आपसी बातचीत से समस्या को सुलझा लेना चाहिए. विवाह के लिए प्रिय को प्रस्ताव दे सकते है. सामने वाले की स्वीकृति प्रसन्न कर देगी. कार्य क्षेत्र में किसी योजना पर नए किसी व्यक्ति के साथ कार्य करना पड़ सकता है. ये बात थोड़ी परेशानी वाली हो सकती है उच्च अधिकारी से इस विषय पर बात करेंगे.
किसी व्यक्ति की कार्य में दखलंदाजी परेशान कर सकती है. किसी मित्र से सलाह ले सकते है. दूसरों के लड़ाई झगड़ों में न पड़ें. इससे बेवजह की परेशानियां सामने आ सकती है. किसी से मदद लेते समय ये समझने का जरूर प्रयास करें. कि सामने वाला मदद किसी निजी स्वार्थ से तो नहीं कर रहा. बात बात पर गुस्सा न करें. सामने वाले की भावनाओं को समझे.
स्वास्थ्य: पैर में लगी चोट संक्रमित हो सकती है. किसी भी तरह का घरेलू उपचार न करें.
आर्थिक स्थिति: किसी क्षेत्र में लगाया गया धन दोगुना होकर मिलने की संभावना बन रही है.
रिश्ते: जीवन में रिश्तों की अहमियत समझे. किसी बड़े कार्य की शुरुआत मित्र के साथ करेंगे.