scorecardresearch
 

आज 17 April 2024 का कुंभ राशिफल (Aquarius Horoscope): नवमी के दिन कुंभ राशि वालों को मिलेगी शुभ सूचना, इस एक चीज से बचें

Aquarius daily horoscope 17 April 2024: सेवा सहकार की भावना बनी रहेगी. पेशेवरों को शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है. प्रस्तावों को समर्थन मिलेगा. बजट के अनुसार आगे बढ़ेंगे. कामकाज प्रभावी व संतुलित बना रहेगा. साझा अनुबंधों में सक्रियता दिखाएंगे. सहकारिता बढ़ाएंगे. सुनी बातों पर भरोसा न करें. वाणिज्यिक मामले संतुलित रहें. परिस्थितियों पर नियंत्रण बढ़ाएं. उधार के लेनदेन से बचें. सभी क्षेत्रों में निरंतरता बनी रहेगी. श्रमशील बने रहेंगे.

Advertisement
X
Aquarius Horoscope 6 march 2024: कुंभ राशि वालों के लिए आज कैसा रहेगा दिन?
Aquarius Horoscope 6 march 2024: कुंभ राशि वालों के लिए आज कैसा रहेगा दिन?

कुंभ- मेहनत से परिणाम संवारेंगे. उचित विकल्प खोजने का प्रयास बना रहेगा. कार्यगति व्यवस्थित बनाए रखेंगे. आवश्यक कार्य वक्त पर पूरे करेंगे. विपक्ष की सक्रियता रहेगी. सावधानी से आगे बढ़ेंगे. लेनदेन में स्पष्टता बढ़ाएंगे. सजगता सरलता बनाए रहेंगे. मेहनत के मामले संवरेंगे. तर्कशीलता एवं तथ्यात्मक रखेंगे. सबसे बनाकर चलेंगे. विभिन्न परिणाम पक्ष में बनेंगे. कामकाज में सबको साथ लेकर चलेंगे. पेशेवरता व अनुशासन बढाएंगे. आर्थिक लेनदेन में धैर्य दिखाएंगे.

धन लाभ - सेवा सहकार की भावना बनी रहेगी. पेशेवरों को शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है. प्रस्तावों को समर्थन मिलेगा. बजट के अनुसार आगे बढ़ेंगे. कामकाज प्रभावी व संतुलित बना रहेगा. साझा अनुबंधों में सक्रियता दिखाएंगे. सहकारिता बढ़ाएंगे. सुनी बातों पर भरोसा न करें. वाणिज्यिक मामले संतुलित रहें. परिस्थितियों पर नियंत्रण बढ़ाएं. उधार के लेनदेन से बचें. सभी क्षेत्रों में निरंतरता बनी रहेगी. श्रमशील बने रहेंगे.

प्रेम मैत्री- भेंट मुलाकात के अवसरों को नजरअंदाज न करें. प्रियजन को उपहार दे सकते हैं. रिश्तों में घनिष्ठता बढ़ेगी. संबंधों में ऊर्जा भरेंगे. प्रेम और स्नेह के प्रयास बनेंगे. संबंध सकारात्मक रहेंगे. मन की बात में धैर्य दिखाएंगे. मित्र प्रसन्न होंगे. समझदारी से आगे बढ़ेंगे. परिचितों की सुनेंगे.

स्वास्थ्य मनोबल- कार्यों में गति बनाए रखें. लोभ प्रलोभन से बचें. नीति नियमों में सजग रहें. श्रमशील व विनम्र रहें. दिखावे में नहीं आएं. स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

Advertisement

शुभ अंक : 2 5 और 8  

शुभ रंग : मोरपंख के समान

आज का उपाय : देवी मां सिद्धीदात्री की पूजा वंदना करें. जप-तप दान-धर्म बढ़ाएं. श्रीगणेशजी के दर्शन करें. लालच में न आएं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement