scorecardresearch
 

आज 12 अक्टूबर 2024 का कुंभ राशिफल ( Aquarius Horoscope): दशहरा पर कुंभ राशि वालों की आर्थिक स्थिति में होगा सुधार, ऐसा बीतेगा दिन

aquarius daily horoscope 12 october 2024: अनुभवियों से सीख सलाह बनाए रखेंगे. न्यायिक फैसलों का सम्मान करेंगे. दूर देश की यात्रा संभव है. सूझबूझ से आगे बढेंगे. गलतियों को अनदेखा न करें. खर्च और निवेश पर ध्यान देंगे. रिश्तों में संवेदनशीलता रहेंगी. सामंजस्यता रखेंगे. विस्तार योजनाओं को बल मिलेगा. नीति नियमों का पालन करेंगे. संबंधियों का सम्मान रखेंगे. संस्कारों को बढ़ावा देंगे. पारंपरिक कार्यों से जुड़ेंगे. भेंटवार्ता व संवाद में सहजता रखेंगे. प्रलोभन में न आएं. लेनदेन में स्पष्टता रखेंगे.

Advertisement
X
Aquarius Horoscope 29 february 2024: कुंभ राशि वालों के लिए आज कैसा रहेगा दिन?
Aquarius Horoscope 29 february 2024: कुंभ राशि वालों के लिए आज कैसा रहेगा दिन?

कुंभ - अनुभवियों से सीख सलाह बनाए रखेंगे. न्यायिक फैसलों का सम्मान करेंगे. दूर देश की यात्रा संभव है. सूझबूझ से आगे बढेंगे. गलतियों को अनदेखा न करें. खर्च और निवेश पर ध्यान देंगे. रिश्तों में संवेदनशीलता रहेंगी. सामंजस्यता रखेंगे. विस्तार योजनाओं को बल मिलेगा. नीति नियमों का पालन करेंगे. संबंधियों का सम्मान रखेंगे. संस्कारों को बढ़ावा देंगे. पारंपरिक कार्यों से जुड़ेंगे. भेंटवार्ता व संवाद में सहजता रखेंगे. प्रलोभन में न आएं. लेनदेन में स्पष्टता रखेंगे.

धनलाभ- आय-व्यय बढ़ा हुआ रहेगा. स्मार्ट वर्किंग बढ़ाएंगे. निवेश संबंधी खरीदी संभव है. जोखिमपूर्ण कार्यां में धैर्य रखें. लेनदेन में जल्दबाजी न दिखाएं. कार्य व्यापार में सजगता रखें. व्यापार में स्पष्टता रखें. कामकाज में सूझबूझ व सतर्कता बढ़़ाएं. पेशेवरों का भरोसा जीतेंगे. दूर देश के मामले बनेंगे. कार्य विस्तार के मौके बनेंगे. दिखावे में न आएं. न्याय से बढ़ने की कोशिश रखें. विनम्रता बढ़ाएं.

प्रेम मैत्री- रिश्तों में सहजता बनाए रहें. संबंध मधुर रहेंगे. परस्पर सहयोग का भाव रखेंगे. प्रेम के मामलों में सजग रहेंगे. संवाद संपर्क संवारेंगें. सुख सामंजस्य बढ़ेगा. मित्रों एवं प्रियजनों की बात ध्यान से सुनेंगे. भावनाओं पर नियंत्रण बढ़ाएंगे. लोगों का भरोसा जीतेंगे. खुशी के लिए प्रयास बढ़ाएंगे.
स्वास्थ्य मनोबल- व्यक्तित्व बल पाएगा. मनोबल उत्साह में वृद्धि होगी. नीति नियमों पर ध्यान देंगे. तैयारी पर जोर दें. स्वास्थ्य के प्रति सजग रहेंगे. बजट बनाकर आगे बढ़ेंगे.

शुभ अंक : 2 3 5 8  
शुभ रंग : जमुनिया
आज का उपाय : मां सिद्धीदात्री की पूजा वंदना करें. असत्य और अहंकार पर पुरुषार्थ एवं सत्य की विजय मनाएं. आत्मिक रावण का दहन करें. शनिदेव से जुड़ीं वस्तुओं का दान बढ़ाएं. लापरवाही से बचें.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement