scorecardresearch
 

Mulank 7 Jyotish 15 april 2025 Numerology Prediction: वाले पूर्वाग्रह में आने से बचें, जानिए कैसा जाएगा आज आपका दिन

Numerology Prediction, Ank Jyotish Mulank Number 7, 15 april 2025: 7 मूलांक वालों के लिए पहल पराक्रम बनाए रखने में सहयोगी है. चर्चा संवाद बेहतर बनाए रखेंगे. व्यक्तित्व को बल मिलेगा.

Advertisement
X
Numerology Prediction, Ank Jyotish मूलांक 7 वालों के लिए आज कैसा रहेगा दिन?
Numerology Prediction, Ank Jyotish मूलांक 7 वालों के लिए आज कैसा रहेगा दिन?

मूलांक 7: जिन लोगों का जन्म 7, 16 या 25 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 7 है.

Advertisement

नंबर 7
15 अप्रैल 2025 का मूलांक 6 और भाग्यांक 1 है. आज का दिन अंक 7 के लिए पहल पराक्रम बनाए रखने में सहयोगी है. चर्चा संवाद बेहतर बनाए रखेंगे. व्यक्तित्व को बल मिलेगा. संबंधों में सुधार आएगा. वरिष्ठों और जिम्मेदारों का सानिध्य पाएंगे. प्रियजनों से भेंट होगी. निजी मामले पक्ष में रहेंगे. सोच विचारकर पक्ष रखेंगे. परिजनों से सामंजस्यता बढ़ेगी. केतु के अंक 7 के व्यक्ति मन की करते हैं. तार्किक रूप से सक्षम होते हैं. परंपरागति विषयों और विज्ञान दोनों में गहरी रुचि होती है. आज इन्हें सुधार की प्रक्रिया बनाए रखना है. अन्य की गलतियां नजरअंदाज करें. पूर्वाग्रह में आने से बचें. सुनी सुनाई बातों पर भरोसा नहीं करें. बड़प्पन बढ़ाएं.

मनी मुद्रा- करियर व्यापार में सक्रियता बढ़ाएंगे. साथियों पर भरोसा बनाए रखेंगे. योग्यता प्रदर्शन और पेशवर लाभ पर ध्यान दें. अधिकारी वर्ग प्रसन्न रहेगा. सहयोग का भाव रखेंगे. स्पष्टता से बात रखेंगे. मजबूत मनोबल से आगे बढ़ेंगे. कामकाज सामान्य बना रहेगा. स्वार्थ संकीर्णता को त्यागें.

Advertisement

पर्सनल लाइफ- परिवार में सुखद पल बनेंगे. जरूरी बात स्पष्टता से रखेंगे. रिश्तेदारों से भेंट होगी. सहनशीलता बनाए रखेंगे. समय देने का प्रयास रखें. निजी जीवन में अनुकूलन बढ़ेगा. प्रियजनों का आगमन होगा. आदर भाव बना रहेगा. खुशियों को बढ़ाएंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- करीबियों से समन्वय रखेंगे. स्वास्थ्य बेहतर रहेगा. जीवनशैली प्रभावी रहेगी. रहन सहन भव्य रहेगा. संबंध मजबूत होंगे. सजगता बढ़ाएंगे.

फेवरेट नंबर- 1 2 3 4 6 7 9

फेवरेट कलर- मूनलाइट

एलर्ट्स- तथ्यों पर ध्यान दें. उतावली न दिखाएं. संवेदनशील बने रहें.

Live TV

Advertisement
Advertisement