scorecardresearch
 

Mulank 2 Jyotish 02 January 2024 Numerology Prediction: जानिए आज कैसा रहेगा मूलांक 2 वालों का दिन

Mulank 2 Jyotish 02 January 2024 Numerology Prediction: अंक 2 के लिए आज का दिन उन्नति और सफलता की राह बनाने वाला है. करियर कारोबार को नियंत्रित व नियमित बनाए रखेंगे. अवसरों का लाभ उठाएं. सफलता की सीढ़ियां तेजी से चढेंगे. नवाचार व रचनात्मकता पर जोर देंगे.

Advertisement
X
आज का मूलांक 2
आज का मूलांक 2

नंबर 2
2 जनवरी 2024 का मूलांक 2 और भाग्यांक 2 है. अंक 2 के लिए आज का दिन उन्नति और सफलता की राह बनाने वाला है. करियर कारोबार को नियंत्रित व नियमित बनाए रखेंगे. अवसरों का लाभ उठाएं. सफलता की सीढ़ियां तेजी से चढेंगे. नवाचार व रचनात्मकता पर जोर देंगे. आधुनिकता में रुचि रखेंगे. सभी से जुड़ाव का भाव रखेंगे. चंद्रमा के अंक 2 के व्यक्ति मौके पर बात रखने में अक्सर चूक करते हैं. बाद में इस बात पर पछतावा करते हैं. आज इन्हें परिवार के लोगों का सहयोग प्राप्त होगा. उत्साह मनोबल बनाए रखेंगे. सभी से सहज रहेंगे. फोकस बढ़ाएंगे. अधिकारी वर्ग सहयोगी रहेगा. सलाहकारों का साथ बना रहेगा.

मनी मुद्रा- कार्य व्यापार में लक्ष्य पर ध्यान देंगे. पेशेवर क्षेत्र में मजबूती अनुभव करेंगे. जिम्मेदारों से तालमेल बढ़ाएंगे. आकर्षक प्रस्ताव प्राप्त होंगे. करियर संवार पाएगा. पद प्रतिष्ठा और लोकप्रियता बढ़ेगी. निसंकोच आगे बढ़ेंगे. सक्रियता दिखाएं व्यवसाय में गति आएगी. नवीन प्रयासों पर जोर रखेंगे. नौकरीपेशा बेहतर रहेंगे. .

पर्सनल लाइफ- मन की बातों को स्पष्टता से कह पाएंगे. संबंधों में सहजता जाहिर करेंगे. घर परिवार में शुभता का संचार रहेगा. साथीगणों का सहयोग समर्पण बना रहेगा. कमतर बातों को अनदेखा करें. बड़प्पन और विश्वास बनाए रखें. नवीन गतिविधियों में रुचि बढ़ाएंगे.  

हेल्थ ऐंड लिविंग- जीवनशैली संवार पर रहेगी. सुविधाओं में वृद्धि होगी. खानपान अच्छा रहेगा. उत्साह से कार्य करेंगे. मनोबल उूंचा रहेगा. साख सम्मान में वृद्धि होगी.

फेवरेट नंबर-  1 2 5 7 8

फेवरेट कलर्स- अनारदाने के समान

Advertisement

एलर्ट्स- दिखावा न करें. बजट पर अंकुश रखें. संवाद बढ़ाएं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement