scorecardresearch
 
Advertisement
राशिफल

16 जून राशिफल: जल्दबाजी से बचें और विवाद से दूर रहें मकर-वृष वाले, जानें अपनी राशि का हाल

मेष
  • 1/12

मेष- सबके हित की सोच रखेंगे. संपर्क संवाद में प्रभावी रहेंगे. महत्वपूर्ण सूचनाएं मिल सकती हैं. आस्था अध्यात्म को बल मिलेगा. अनुभवियों का साथ रहेगा. दीर्घकालिक योजनाएं गति लेंगी. मित्रों से भेंट होगी. कार्य व्यापार बेहतर बना रहेगा.

वृषभ
  • 2/12

वृषभ- अति संवेदनशील होने से बचें. अनुशासन बनाए रखें. शोधकार्य से जुड़ें. गरिमा गोपनीयता का ध्यान रखेंगे. स्वास्थ्य समस्याएं उभर सकती हैं. निर्णय लेने जल्दबाजी सें बचें. व्यस्तता रहेगी.

मिथुन
  • 3/12

मिथुन- धैर्य और स्थिरता बढ़ेगी. फोकस बढ़ाएंगे. नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी. साझेदारी को बल मिलेगा. सबको साथ लेकर चलेंगे. लाभ बनाए रखेंगे. पेशेवर चर्चा में सहज रहेंगे. मित्र संबंध संवरेंगे. सूझबूझ रखेंगे. भवन भूमि के मामले सुलझेंगे. सुविधाओं में वृद्धि होगी. सहज रहेंगे.

Advertisement
कर्क
  • 4/12

कर्क- करियर व्यापार में सहजता रखेंगे. महत्वपूर्ण कार्यां को पूरा करेंगे. लापरवाही से बचेंगे. निवेश बढ़ा हुआ रहेगा. वरिष्ठ जन सहयोग देंगे. स्पष्टता बढ़ाएंगे. ठगे जाने की आशंका है. धूर्ता से दूर रहें.

सिंह
  • 5/12

सिंह- बौद्धिक विषयों में रूचि रखेंगे. स्वजन प्रसन्न होंगे. लक्ष्य की प्राप्ति होगी. शुभ प्रस्ताव मिलेंगे. पेशेवरता बनाए रखेंगे. आर्थिक अवसर भुनाएंगे. सजगता से आगे बढ़ेंगे.

कन्या
  • 6/12

कन्या- सहजता सजगता रखेंगे. अधिकारियों से जुड़ाव बढ़ाएंगे. विनम्रता व तैयारी से आगे बढ़ेंगे. त्याग और सहयोग बनाए रखेंगे. बड़ों की सलाह मानेंगे. घरेलू विषयों में विश्वास बढ़ाएंगे. परिवार पर फोकस रहेगा. दाम्पत्य में मधुरता रहेगी. व्यक्तिगत कार्यों को महत्व देंगे. सुख सौख्य रहेगा.

तुला
  • 7/12

तुला- सभी सहयोगी होंगे. महत्वपूर्ण कार्यों को गति देंगे. लाभ अच्छा रहेगा. प्रतिस्पर्धा की भावना रखेंगे. आलस्य न करें. यात्रा संभव है. लेनदेन में सतर्क रहें. पेशेवर रहें.

वृश्चिक
  • 8/12

वृश्चिक- रक्त संबंध मजबूत होंगे. पेशेवर सहयोगी होंगे. सलाह से आगे बढ़ेंगे. बचत को बल मिलेगा. संस्कार परंपरा आगे बढ़ाएंगे. वाणी व्यवहार में मधुरता रखेंगे. बड़ी सोच से काम लेंगे. शुभ प्रस्ताव मिलेंगे. निजी मामलों को गति मिलेगी. मेहमानों की आवक रहेगी.

धनु
  • 9/12

धनु- नवीन प्रयास गति लेंगे. इच्छित सफलता अर्जित करेंगे. सुख सौख्य बढे़गा. वचन रखेंगे. लक्ष्य पूरे करेंगे. स्मरणशक्ति बढ़ेगी. निज संबंध बेहतर होंगे. शीघ्रता से कार्य करेंगे. नियम अनुशासन बनाए रखेंगे. साझीदारी बढ़ाएंगे. रचनात्मकता पर ध्यान देंगे. अवरोध दूर होंगे.

Advertisement
मकर
  • 10/12

मकर- रिश्तों के प्रति संवेदनशील रहेंगे. बड़प्पन बढ़ाएंगे. अति उत्साह से बचें. दिखावा न करें. धर्मकार्यों से जुड़ेंगे. मित्रवर्ग सहयोगी रहेगा. प्रबंधन संवरेगा. न्यायिक मामलों में सतर्कता बढ़ाएं. बजट का ध्यान रखें. सामंजस्य से कार्य करें. लेन देन में सावधान रहें. निवेश की संभावना बढ़ेगी.

कुंभ
  • 11/12

कुंभ- आर्थिक लाभ के अवसर बने रहेंगे. प्रभाव में वृद्धि होगी. लक्ष्य पूरे करेंगे. प्रबंधकीय प्रयास बनेंगे. नेतृत्व क्षमता बेहतर होगी. चर्चा में असरदार रहेंगे. साझीदार सहयोगी होंगे. शैक्षिक गतिविधियां संवरेंगी. तेजी बनाए रखेंगे. पेशेवर लाभ में रहेंगे. भावनात्मक मामलों में अच्छा प्रदर्शन रहेगा.

मीन
  • 12/12

मीन- योग्यता के बल पर इच्छित जगह बनाएंगे. पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी प्रशासनिक मामले सधेंगे. सभी का सहयोग रहेगा. अनुभवियों का सानिध्य पाएंगे. योजनाओं को आगे बढ़ाएंगे. परिजन प्रसन्न रहेंगे. चर्चाएं सफल होंगी. आर्थिक उपलब्धियां बढे़ंगी. साख सम्मान रखेंगे.

Advertisement
Advertisement