scorecardresearch
 
Advertisement
राशिफल

27 जून राशिफल: कर्क को पद-प्रतिष्ठा का लाभ, जानें अपनी राशि का हाल

Mesh
  • 1/12

मेष- धनधान्य में वृद्धि होगी. कारोबार बेहतर रहेगा. आर्थिक अनुकूलता रहेगी. संग्रह संरक्षण पर जोर देंगे. बैंकिंग कार्यां में रुचि लेंगे. तेजी बनाए रखें. लाभ प्रतिशत ऊंचा होगा. उपलब्धियों को साझा करेंगे. 

Vrishabh
  • 2/12

वृषभ- प्रयासों को सहजता से आगे बढ़ा सकेंगे. लोकप्रियता का ग्राफ चढ़ेगा. महत्वपूर्ण कार्य बनेंगे. सभी क्षेत्रों में बेहतर करेंगे. करियर व्यापार में शुभता के संकेत हैं. आकर्षक प्रस्ताव मिलेंगे. आर्थिक लाभ के अवसर रहेंगे. 

Mithun
  • 3/12

मिथुन- रिश्तों को मजबूत बनाएंगे. जिम्मेदारी निभाने में आगे रहेंगे. अपनों के लिए सहयोग बलिदान का भाव रहेगा. कामकाज में सतर्कता रखेंगे. लेनदेन में स्पष्टता बढ़ाएंगे. दान धर्म में आगे रहेंगे. निवेश व दिखावे में रुचि लेंगे. न्यायिक विषयों को मजबूती मिलेगी. 

Advertisement
Kark
  • 4/12

कर्क- कार्य व्यापार मजबूती पाएगा. चहुंओर अनुकूल परिणाम बनेंगे. तेजी रखेंगे. लाभ बढ़त पर रहेगा. जीत का भाव रखेंगे. विभिन्न कार्यां को पूरा करेंगे. पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. वाणिज्यिक जिम्मेदारियों को पूरा करेंगे. संबंध सुधरेंगे. 

Singh
  • 5/12

सिंह- व्यक्तित्व प्रभावशाली रहेगा. सभी सहयोगी होंगे. अधिकारियों का समर्थन मिलेगा. चर्चाओं में बेहतर रहेंगे. जोखिम उठाने की सोच रहेगी. पद-प्रतिष्ठा को बल मिलेगा. महत्वपूर्ण मामले सफल होंगे. आत्मविश्वास से भरे रहेंगे. लाभ वृद्धि होगी. तेजी बढ़ाएं.

Kanya
  • 6/12

कन्या- लंबी दूरी की यात्रा संभव है. उच्च शिक्षा पर जोर रहेगा. रुटीन संवारेंगे. सभी के लिए शुभ भाव रखेंगे. साझेदारी में वृद्धि होगी. भाग्य की प्रबलता बनी रहेगी. पारिवारिक विषयों में शुभता बढ़ेगी. अवसर भुनाएंगे.सफलता की ओर तेजी से बढ़ेंगे. 

Tula
  • 7/12

तुला- पूर्ण आश्वस्त होने पर ही कोई निर्णय लें. अवसरों भुनाने का प्रयास रहेगा. तैयारी के साथ आगे बढ़ें. स्मार्ट वर्किंग रखें. निजी मामलों पर फोकस रहेगा. लाभ सामान्य बनेगा. सहजता रखेंगे. आर्थिक मामले मध्यम रहेंगे. दूरदर्शिता बढ़ाएं. उधार से बचें.

Vrushchik
  • 8/12

वृश्चिक- मित्र संबंधों में घनिष्ठता आएगी. महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे. प्रस्तावों को समर्थन मिलेगा. विभिन्न कार्यां को तेजी से पूरा करेंगे. विनम्रता और सहभागिता बढ़ाएंगे. साझेदारी के मामले पक्ष में बनेंगे. व्यवस्था मजबूत होगी. सूझबूझ से सफलता पाएंगे. 

Dhanu
  • 9/12

धनु- उधार के लेनदेन से बचेंगे. कामकाज में सतर्कता बरतेंगे. अनुशासन बढ़ाएंगे. पेशेवरता से काम लेंगे. प्रबंधन में अनुकूलता रहेगी. प्रशासनिक परिणाम बनेंगे. सफलता प्रतिशत सामान्य रहेगा. खर्च पर अंकुश रखें.

Advertisement
Makar
  • 10/12

मकर- कार्य व्यापार में बेहतर प्रदर्शन करेंगे. महत्वपूर्ण मामले पक्ष में बनेंगे. संस्कार परंपराओं में विश्वास बढ़ेगा. प्रतिस्पर्धा में अच्छा करेंगे. कला कौशल संवरेंगे. बुद्धिबल से सफलता पाएंगे. आत्मविश्वास बढ़ेगा. शुभ सूचनाओं प्राप्ति होगी. 

Kumbh
  • 11/12

कुंभ- अपनों के साथ शुभ समय साझा करेंगे. निजी विषयों पर फोकस बढ़ेगा. भावनात्मक प्रदर्शन में सहजता रखेंगे. सुख सौख्य में वृद्धि होगी. भवन वाहन के मामले संवार पाएंगे. प्रबंधन प्रशासन बेहतर रहेगा. अनुशासन बढ़ाएंगे. जिम्मेदारियां निभाएंगे. 

Meen
  • 12/12

मीन- व्यापार व्यवसाय में सफल होंगे. महत्वपूर्ण बात कह पाएंगे. वरिष्ठ सहयोग देंगे. रिश्ते संवरेंगे. समझ बेहतर होगी. लाभ में वृद्धि होगी. व्यक्तित्व प्रभावशाली हेगा. कामकाज में बेहतर रहेंगे. संपर्क संबंध संवरेंगे. इच्छित सफलता पाएंगे. 

Advertisement
Advertisement