राहु या शनि की टेढ़ी नजर एक बार किसी पर पड़ जाए तो उस इंसान का जीवन दुखों से भर जाता है. ऐसी मान्यताएं हैं कि राहु या शनि जिसकी कुंडली में बैठ जाए तो लखपति को भी कंगाल बना देते हैं. हालांकि प्रसन्न होने पर इनका आशीर्वाद भी फलदायी होता है. आइए जानते हैं 2020 में सभी राशियों में राहु और शनि का प्रभाव कैसा रहने वाला है. किन राशियों में ये मुसीबतें खड़ी करेंगे और किन्हें लाभ देंगे.
2/26
मेष- मेष राशि वालों को 2020 में शनि या राहु से घबराने की जरूरत नहीं है. इस वर्ष शनि और राहु दोनों ही आपके ऊपर कृपा करेंगे. राहु विशेष रूप से आपकी सामर्थ्य और शक्ति बनाए रखेगा.
3/26
वृष- 2020 में वृषभ राशि का सबसे बड़ा विलेन बृहस्पति होगा. ये हर कदम परआपकी समस्याएं बढ़ाएगा. वहीं, दूसरी तरफ शनि हर स्थिति में आपकी रक्षा करेंगे. साथ ही राहु सामान्य स्थित में बना रहेगा.
Advertisement
4/26
मिथुन- इस वर्ष राहु की कृपा आपके ऊपर बनी रहेगी. लेकिन सफलता हासिल करने के लिए आपको काफी मेहनत करनी होगी. मिथुन राशि में इस वर्ष शनि शांत ही रहने वाले हैं.
5/26
कर्क- कर्क राशि वालों के लिए इस वर्ष कुछ मामलों में शनि कृपा करेंगे. इस राशि में बृहस्पति से भी लाभ मिलने के योग बन रहे हैं. हालांकि राहु आपकी राशि में मुश्किलें खड़ी कर सकता है.
6/26
सिंह- इस वर्ष राहु की कृपा से आप सारी समस्याओं पर विजय पा जाएंगे. राहु की कृपा से आपके सभी बिगड़े काम बनेंगे. साल के आरम्भ से ही बृहस्पति भी आपको लाभ देगा.
7/26
कन्या- इस वर्ष शनि की ढैया उतरने से आपको काफी राहत मिलेगी. 24 जनवरी को शनि के राशि बदलने के बाद आपकी कई परेशानियां खुद-ब-खुद हल होने लगेंगी. लेकिन बृहस्पति के कारण थोड़ा उतार-चढ़ाव रह सकता है.
8/26
तुला- शनि की ढैया का असर इस साल भी बरकरार रहेगा. करियर और संपत्ति के मामले में शनि की कृपा आप पर हो सकती है. हालांकि राहु से बहुत ज्यादा संभलकर रहने की जरूरत होगी.
9/26
वृश्चिक- शनि की साढ़ेसाती उतरने से वृश्चिक राशि के जातकों को भी राहत मिलेगी. लेकिन राहु से सावधान रहना होगा. करियर से लेकर नौकरी या बिजनेस के मामले में आपको बड़ा नुकसान हो सकता है.
Advertisement
10/26
धनु- शनि की साढ़ेसाती चलती रहेगी, परन्तु शनि अब लाभकारी भी होंगे. आपको बृहस्पति के कारण स्वास्थ्य और पारिवारिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
11/26
मकर- शनि की साढ़ेसाती कुछ हद तक लाभकारी होगी. लेकिन रुपयों-पैसों के मामले में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. राहु भी आपको समस्याओं से निकलने में मदद करेगा.
12/26
कुम्भ- शनि की साढ़ेसाती शुरू होगी, जो आपके लिए लाभकारी रहेगी. बृहस्पति से सावधान रहना होगा. यह न सिर्फ आपका स्वास्थ्य खराब करेगा बल्कि खर्च भी बढ़ाएगा.
13/26
मीन- मीन राशि वालों के लिए यह साल काफी मुश्किल होने वाला है. बृहस्पति और राहु दोनों ही आपकी मुश्किलें बढ़ाएंगे. हालांकि शनि का गोचर होने के बाद समस्याओं में कुछ कमी देखने को मिल सकती है.
14/26
2020 में शनि की चाल बदलने के बाद सिर से संकट टालने के लिए कुछ उपाय करना बहुत जरूरी है. जिन राशियों में शनि का संकट है वे राशिनुसार कुछ जरूरी उपाय जरूर करें. साथ ही जिन पर शनि मेहरबान हैं उनके लिए भी ये उपाय फलदायी होंगे.
15/26
मेष- शनि की कृपा से नौकरी और व्यापार में तरक्की होगी. अगर कुछ अड़चन आ रही है तो स्टील का एक कढ़ा हाथ में पहन लें.
Advertisement
16/26
वृष- शनि कर्ज ,रोग या शत्रु या मुकदमे से मुक्ति देगा, गले में पीपल की लकड़ी काले धागे में पहनें.
17/26
मिथुन- शनि मशहूर और अमीर बनाएगा, पढ़ाई अच्छी होगी. जरूरतमंदों को खाना खिलाएं. नीला रुमाल रखें.
18/26
कर्क- शनि मान सम्मान में वृद्धि और वाहन सुख देगा. आठ मुखी रुद्राक्ष काले धागे या स्फटिक की माला पहनें.
19/26
सिंह- शनि भाई बहनों को धन लाभ देगा या दाम्पत्य सुख बढ़ेगा. शनिवार को काले वस्त्र पहनें. काले वस्त्र दान दें.
20/26
कन्या- शनि, जमीन-जायदाद में तीन गुना लाभ देगा, विद्यार्थी जीवन में लाभ देगा. स्टील के पात्र में काले तिल तिजोरी या अलमारी में रखें.
21/26
तुला- शनि नयी नौकरी ,प्रोमोशन और स्थान परिवर्तन देगा, मिटटी के घड़े में जौ घर पर रखें.
Advertisement
22/26
वृश्चिक- शनि विदेश में नौकरी या पढाई करने भेज सकता है. स्टील की कटोरी में सरसों तेल रखकर पलंग के नीचे रखें.
23/26
धनु- शनि, नौकरी-व्यापार-शिक्षा में तीन गुना उन्नति देगा. लोहे की अंगूठी मध्यमा में पहनें. उड़द दान करें.
24/26
मकर- शनि नौकरी बदलेगा, नौकरी में अड़चन देगा. झूठ ना बोलें. तिल के लड्डू बांटें.
25/26
कुम्भ- शनि विदेश में नौकरी लगा सकता है. पिता से लड़ाई ना करें. मुख्य द्वार पैट सरसों तेल दीपक जलाएं.
26/26
मीन- प्राइवेट नौकरी में प्रमोशन होगा. सैलरी बढ़ जाएगी. शनि देव को लड्डू चढ़ाएं.