scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

सेहत-करियर के लिए कैसा रहेगा नया सप्ताह? 2 राशियों के लोग रहें संभलकर

सेहत-करियर के लिए कैसा रहेगा नया सप्ताह? 2 राशियों के लोग रहें संभलकर
  • 1/13
नया सप्ताह शुरू हो गया है और अगले 7 दिन कई राशियों के लिए बेहद खास रहने वाले हैं. ज्योतिषाचार्य डॉ. अरुणेश कुमार शर्मा के अनुसार इस सप्ताह 2 राशियों के जातकों को सेहत को लेकर विशेष ध्यान रखने की जरूरत होगी. मिथुन और मकर राशि वाले अपनी सेहत का खास ध्यान रखें. आइए जानते हैं यह सप्ताह किन राशि वालों के लिए बढ़िया गुजरेगा और किन लोगों के सामने परेशानियां आ सकती हैं?
सेहत-करियर के लिए कैसा रहेगा नया सप्ताह? 2 राशियों के लोग रहें संभलकर
  • 2/13
मेष- धर्म आस्था विश्वास बढ़ाता आया सप्ताह भाग्य को बल देने वाला है. वरिष्ठों से भेंट होंगी. इच्छित कार्य बनेंगे. योजनाएं फलेंगी. जिम्मेदारी बढ़ सकती है. कार्य गति बेहतर बनाए रखें. महत्वपूर्ण कार्यों को समय से पूरा करें. प्रबंधन पर जोर दें. हर्ष उत्साह आनंद बना रहेगा. निसंकोच आगे बढ़ें.
सेहत-करियर के लिए कैसा रहेगा नया सप्ताह? 2 राशियों के लोग रहें संभलकर
  • 3/13
वृष- अप्रत्याशित लाभ की संभावना के संग आया सप्ताह कार्य व्यापार में गति लाने वाला है. स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है. पुण्यार्जन के अवसर बनेंगे. धार्मिक एवं मनोरंजक यात्रा के योग हैं. पिता प्रबंधन का साथ मिलेगा. अवसरों का लाभ उठाने पर जोर दें. सूझबूझ से उल्लेखनीय सफलता के संकेत हैं.
Advertisement
सेहत-करियर के लिए कैसा रहेगा नया सप्ताह? 2 राशियों के लोग रहें संभलकर
  • 4/13
मिथुन- दाम्पत्य में सुख सौख्य सौंदर्य भरता आया सप्ताह उत्साह वर्धक है. कुल कुटुम्बियों से करीबी बढ़ेगी. परिजनों में प्रेम विश्वास बढ़ेगा. स्वास्थ्य और खान-पान का ध्यान रखें. आवश्यक कार्यों को उत्तरार्ध में पूरा करने के अवसर अधिक प्रबल रहेंगे. भ्रमण मनोरंजन के अवसर बनेंगे. बड़ों से मेल मुलाकात होगी.
सेहत-करियर के लिए कैसा रहेगा नया सप्ताह? 2 राशियों के लोग रहें संभलकर
  • 5/13
कर्क- सेवा भावना को बल देता आया सप्ताह मेहनत से सफलता देने वाला है. पेशेवरता पर जोर रहेगा. साथी विश्वसनीय रहेंगे. साझा कार्यों में तेजी आएगी. जीवनसाथी उम्मीद से अच्छा करेगा. महत्वपूर्ण योजनाओं को पूर्वार्ध में पूरा कर लेने की सोच रखें. उत्तरार्ध में अपनों से करीबी बढ़ेगी. स्वास्थ्य को नजरअंदाज न करें.
सेहत-करियर के लिए कैसा रहेगा नया सप्ताह? 2 राशियों के लोग रहें संभलकर
  • 6/13
सिंह- मित्रों से निकटता बढ़ाता आया सप्ताह इच्छित परिणाम देने वाला है. कार्यगति बेहतर बनाए रखें. सेवा भावना बढ़ेगी. साथी विश्वस्त रहेंगे. दाम्पत्य में प्रेम विश्वास बढ़ेगा. सुख सौख्य सौंदर्यबोध में वृद्धि होगी. सहजता से आगे बढ़ते रहें. भाग्य की प्रबलता महत्वपूर्ण कार्यों में सहायक होगी.
सेहत-करियर के लिए कैसा रहेगा नया सप्ताह? 2 राशियों के लोग रहें संभलकर
  • 7/13
कन्या- घर, परिवार से करीबी बढ़ाता आया सप्ताह खुशियों का संवाहक है. मित्रों के साथ हर्ष आनंद से समय बीतेगा. सुविधाओं में वृद्धि होगी. पठन पाठन में रुचि लेंगे. प्रतिस्पर्धा में प्रभावी रहेंगे. महत्वपूर्ण कार्यों को पूर्वार्ध में कर लेने की सोच रखें. उत्तरार्ध में मेहनत का प्रतिफल सामान्य रहेगा.
सेहत-करियर के लिए कैसा रहेगा नया सप्ताह? 2 राशियों के लोग रहें संभलकर
  • 8/13
तुला- संपर्क संचार और सामाजिकता बढ़ाता आया सप्ताह अपनों संग खुशियों में वृद्धि का कारक है. परिजनों में प्रेम और विश्वास बढ़ेगा. मनोवांछित परिणााम से उत्साहित रखेंगे. रिश्ते प्रगाढ़ होंगे. यात्रा संभव. महत्वपूर्ण कार्यों को गति देंगे. मध्य में सहज रहें. भौतिक संसाधनों पर जोर रहेगा.
सेहत-करियर के लिए कैसा रहेगा नया सप्ताह? 2 राशियों के लोग रहें संभलकर
  • 9/13
वृश्चिक- रहन सहन संवारता आया सप्ताह नेह प्रेम सहकारिता में वृद्धिकर है. प्रियजनों से भेंट होगी. सूचना संपर्क प्रभावी रहेगा. बंधुत्व भाव बढ़ेगा. अपनों की भावनाओं का ध्यान रखें. उत्तरोत्तर शुभता के संकेत बने हुए हैं. जरूरी कार्य शीघ्रता से पूरा करने की सोच रखें. संरक्षण संवर्धन पर फोकस रहेगा.
Advertisement
सेहत-करियर के लिए कैसा रहेगा नया सप्ताह? 2 राशियों के लोग रहें संभलकर
  • 10/13
धनु- पद प्रतिष्ठा प्रभाव बढ़ाता आया सप्ताह लंबित कार्यों को गति देने वाला है. रक्त संबंध प्रगाढ़ होंगे. सामाजिक संपर्क प्रभावी रहेगा. बड़ों का सानिध्य सुखकर रहेगा. इच्छित वस्तु की प्राप्ति संभव है. कार्यगति बेहतर बनाए रखें. आर्थिक मामलों में अनुकूलता बनी रहेगी. जिद जल्दबाजी से बचें.
सेहत-करियर के लिए कैसा रहेगा नया सप्ताह? 2 राशियों के लोग रहें संभलकर
  • 11/13
मकर- न्यायिक मामलों में गति देता आया सप्ताह सावधानी से आगे बढ़ने का संकेतक है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. साख सम्मान में वृद्धि होगी. औरों की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे. करीबियों संग श्रेष्ठ समय साझा करेंगे. रुटीन बनाए रखेंगे. व्यक्तिगत उपलब्धियों के अवसर बनेंगे. बहस-तर्क से बचें.
सेहत-करियर के लिए कैसा रहेगा नया सप्ताह? 2 राशियों के लोग रहें संभलकर
  • 12/13
कुंभ- लाभ और प्रभाव बढ़ाता आया सप्ताह निज संबंधों को बल देने वाला है. अपनों के लिए विशेष करने का भाव रहेगा. खानपान का ध्यान रखें. उत्तरोत्तर शुभता के संकेत हैं. मध्य में थोड़ी सतर्कता रखें. परिवार में उत्सव का माहौल रहेगा. नवाचार पर जोर देंगे. साख सम्मान में वृद्धि होगी. परीक्षा में सफलता संभव.
सेहत-करियर के लिए कैसा रहेगा नया सप्ताह? 2 राशियों के लोग रहें संभलकर
  • 13/13
मीन- महत्वपूर्ण चर्चाओं में सफलता की संभावना संग आया सप्ताह उत्तम फलकारक है. कार्य व्यापार की शुभता बनी रहेगी. लाभ के अवसर बढ़ेंगे. प्रशासनिक संबंध प्रगाढ़ होंगे. महत्वपूर्ण कार्यों को पूर्वार्ध में कर लेने की कोशिश करें. उत्तरार्ध में बजट का ध्यान रखें. अति उत्साह से बचें. रिश्ते मधुर रहेंगे.
Advertisement
Advertisement