scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

आपकी राशि के लिए कितना लकी नया सप्ताह? जानें किसे होगा लाभ

आपकी राशि के लिए कितना लकी नया सप्ताह? जानें किसे होगा लाभ
  • 1/13
नए सप्ताह की शुरुआत हो चुकी है और अगले 7 दिन कई राशियों के लिए बेहद खास रहने वाले हैं. आइए ज्योतिषाचार्य डॉ. अरुणेश कुमार शर्मा जानते हैं यह सप्ताह आपकी राशि लिए कैसा रहेगा? किन राशि वालों का समय बढ़िया गुजरेगा और किन लोगों के सामने कठिनाइयां हो सकती हैं?
आपकी राशि के लिए कितना लकी नया सप्ताह? जानें किसे होगा लाभ
  • 2/13
मेष- खर्च और निवेश बढ़ाता आया सप्ताह उत्तरोत्तर शुभकारक है. उपलब्धियों को साझा करने के अवसर बनेंगे. अपनों के संग हर्ष आनंद से समय बीतेगा. खानपान संवरेगा. अच्छे होस्ट बने रहेंगे. उत्सव से जुड़ेंगे. उत्तरार्ध में बचत पर जोर रहेगा.
आपकी राशि के लिए कितना लकी नया सप्ताह? जानें किसे होगा लाभ
  • 3/13
वृष- आर्थिक पक्ष को बल देता आया सप्ताह कार्यगति बढ़ाने वाला है. अनुकूलता का लाभ उठाएं. शुरूआत में तेजी बनी रहेगी. मध्य में सतर्कता रखें. उत्तरार्ध आनंद बढ़ाने वाला है. व्यक्तिगत उपलब्धियों को बल मिलेगा. नवीनता पर जोर देंगे. पारिवारिक मामलों में धैर्य रखें.
Advertisement
आपकी राशि के लिए कितना लकी नया सप्ताह? जानें किसे होगा लाभ
  • 4/13
मिथुन- करियर कारोबार से जुड़े मामलों को गति देता आया सप्ताह सतर्कता से आगे बढ़ने का संकेतक है. शुरूआत अच्छी रहेगी. उत्तरार्ध में रिश्तों को सम्मान दें. खर्च पर अंकुश रखें. विपक्ष सक्रियता दिखाएगा. सेहत पर ध्यान दें. खानपान प्रभावित रह सकता है.
आपकी राशि के लिए कितना लकी नया सप्ताह? जानें किसे होगा लाभ
  • 5/13
कर्क- भाग्यबल की प्रबलता संग आया सप्ताह निसंकोच आगे बढ़ने का संकेतक है. जिम्मेदारी पूर्ण व्यवहार का लाभ मिलेगा. आर्थिक मामलों में तेजी आएगी. अवसरों में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में अधिकाधिक समय दें. प्रतिस्पर्धा में बेहतर रहेंगे. साथी सहायक होंगे.
आपकी राशि के लिए कितना लकी नया सप्ताह? जानें किसे होगा लाभ
  • 6/13
सिंह- लेन-देन में सतर्कता की सलाह संग आया सप्ताह अनुशासन अपनाने वाला है. मध्य से परिस्थितियों में सकारात्मकता बढ़ेगी. भाग्य का सहयोग बढ़ेगा. योजनाओं पर अमल बढ़ाएं. आत्मविश्वास से अपनी बात रखें. सभी का सहयोग मिलेगा.
आपकी राशि के लिए कितना लकी नया सप्ताह? जानें किसे होगा लाभ
  • 7/13
कन्या- निजी जीवन में हर्ष आनंद और विश्वास बढ़ाता आया सप्ताह उत्तम फलकारक है. मित्रों का सहयोग मिलेगा. आत्म अनुशासन बढ़ेगा. स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की नीति बनाए रखें. आकस्मिक सफलता की संभावना है. उत्तरार्ध में लंबित योजनाओं में तेजी लाएंगे. सक्रियता दिखाएं.
आपकी राशि के लिए कितना लकी नया सप्ताह? जानें किसे होगा लाभ
  • 8/13
तुला- परिवार में अहसजता बढ़ाता आया सप्ताह आर्थिक मोर्चे पर अतिरिक्त फोकस बनाए रखने वाला है. आवश्यक कार्यों को समय से पहले पूरा करने की सोच रखें. आकस्मिक घटनाक्रम बना रह सकता है. खानपान पर ध्यान दें. नियमों का सम्मान करें.
आपकी राशि के लिए कितना लकी नया सप्ताह? जानें किसे होगा लाभ
  • 9/13
वृश्चिक- मित्रों से संपर्क संचार बढ़ाता आया सप्ताह साहस पराक्रम को बल देने वाला है. आलस्य से बचें. अवरोध स्वतः दूर होते नजर आएंगे. अनुकूलता का स्तर बढ़त पर रहेगा. सेवाक्षेत्र से जुड़े जन बेहतर करते रहेंगे. खर्च पर नियंत्रण रखें. व्यर्थ चर्चा से दूरी रखें.
Advertisement
आपकी राशि के लिए कितना लकी नया सप्ताह? जानें किसे होगा लाभ
  • 10/13
धनु- परिजनों से प्रीति बढ़ाता आया सप्ताह रक्त संबंधों में सहायक है. विपक्ष सक्रियता दिखा सकता है. पेशेवरता और स्थिरता बनाए रखें. आवश्यक कार्यों में ढिलाई से बचें. परिस्थितियां थोड़ी कमजोर रह सकती हैं. लेन देन में जल्दबाजी न दिखाएं.
आपकी राशि के लिए कितना लकी नया सप्ताह? जानें किसे होगा लाभ
  • 11/13
मकर- शुभ सूचना की संभावना संग आया सप्ताह व्यक्तिगत मामलों में सहजता बढ़ाने वाला है. अपनों का सहयोग रहेगा. प्रेम संबंध बेहतर होंगे. प्रियजन से भेंट के अवसर बनेंगे. जिम्मेदार सहयोगी होंगे. अति उत्साह से बचें. महत्वपूर्ण कार्यों में तेजी दिखाएं.
आपकी राशि के लिए कितना लकी नया सप्ताह? जानें किसे होगा लाभ
  • 12/13
कुंभ- वार्तालाप में सहजता सतर्कता की सलाह संग आया सप्ताह स्वार्थ और संकीर्णता से दूरी रखने का संकेतक है. व्यक्तिगत मामलों में अनुकूलता बनी रहेगी. भौतिकता पर जोर रहेगा. आवश्यक कार्यों में अनुशासन और निरंतरता बनाए रखें. जन्मभूमि से जुड़ाव बढ़ेगा.
आपकी राशि के लिए कितना लकी नया सप्ताह? जानें किसे होगा लाभ
  • 13/13
मीन- उत्तरोत्तर शुभ सप्ताह है. आर्थिक मोर्चे पर अच्छा करेंगे. सबके प्रति आदर और सम्मान का भाव रहेगा. सामाजिक सरोकारों से यथासंभव जुड़ने की सोच रहेगी. बंधुत्व को बल मिलेगा. भाग्य सहयोगी रहेगा. आलस्य और अनदेखी से बचें. गति बढ़ाएं.
Advertisement
Advertisement