ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर व्यक्ति के जीवन में शुक्र ग्रह का बहुत बड़ा महत्व माना जाता है. शुक्र ग्रह को भौतिक सुख-सुविधाओं का कारक माना जाता है. बाकी ग्रहों की ही तरह शुक्र का भी मनुष्य के जीवन पर अच्छा और बुरा दोनों तरह का असर देखा जाता है. व्यक्ति की सेहत और सुंदरता भी इसी ग्रह से प्रभावित होती है.
जल्द ही शुक्र ग्रह अपनी अगली राशि मिथुन में प्रवेश करने वाला है. ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जानने की कोशिश करते हैं कि शुक्र ग्रह का मिथुन राशि में प्रवेश होने की वजह से किस राशि को फायदा तो किस को नुकसान उठाना पड़ सकता है.