सीता के गर्भवती होने की सूचना
कथा में वर्णन है कि वनवास से वापस अयोध्या आने के बाद श्रीराम और सीता जी को पहली बार पता चलता है कि वे माता-पिता बनने वाले हैं. सीता के गर्भवती होने की सूचना मिलने पर पूरे महल में खुशियों का माहौल फैल गया. राम के साथ-साथ परिवार के सभी सदस्य अत्यंत प्रसन्न थे. लेकिन यह खुशियां बहुत देर तक नहीं टिकीं. जब यह बात प्रजा तक पहुंची तो लोग सीता को शक की नजरों से देखने लगे.