आपको जानकर शायद हैरानी हो कि जापान के एक शहर का नाम हिंदू देवी के नाम पर रखा गया है. (photo credit: japan travel)
जापान की राजधानी टोक्यो के नजदीक किचिजोजी शहर का नाम हिंदू देवी लक्ष्मी के नाम पर रखा गया है. जापान के कॉन्सुल जनरल ताकायुकी कितागावा ने कहा, टोक्यो के नजदीक एक शहर है जिसका संबंध लक्ष्मी मंदिर से है. इस शहर का नाम है किचिजोजी. (Photo Credit: Getty Images)
जापानी भाषा में किचीजोजी का मतलब होता है- लक्ष्मी मंदिर. (Photo Credit: Getty Images)
कितागावा ने कहा कि अक्सर लोगों को लगता है कि जापान और भारत की संस्कृति बिल्कुल अलग है लेकिन असलियत में ऐसा नहीं है. जापान में कई सारे मंदिर हैं जो हिंदू देवी-देवताओं को समर्पित हैं. (Photo Credit: Getty Images)
कितागावा ने कहा, 'उगते सूरज के देश में कई हिंदू देवी-देवताओं की पूजा की जाती है. सदियों से हम कई हिंदू देवताओं की पूजा करते आ रहे हैं.' (Photo Credit: Getty Images)
कॉन्सुल जनरल ने यह भी बताया कि जापानी भाषा में बहुस से शब्द संस्कृत से लिए गए हैं जो यह साबित करते हैं कि दोनों देशों की संस्कृति में अतीत में गहरा संबंध रहा है. उदाहरण के तौर पर, जापानी डिश सुशी चावल और विनेगर से बनती है. (Photo Credit: Getty Images)
सुशी शारी शब्द से जुड़ा हुआ है जिसका अर्थ चावल होता है. (Photo Credit: Getty Images)
उन्होंने बताया कि करीब 500 जापानी शब्द ऐसे हैं जिनकी उत्पत्ति संस्कृत और तमिल से हुई है. (Photo Credit: Reuters))