scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

दशक के आखिरी सूर्य ग्रहण की खूबसूरत तस्वीरें, देखकर झूम जाएगा मन

दशक के आखिरी सूर्य ग्रहण की खूबसूरत तस्वीरें, देखकर झूम जाएगा मन
  • 1/9
साल 2019 का आखिरी सूर्य ग्रहण दोपहर 1 बजकर 36 मिनट पर समाप्त हुआ. हालांकि इस सूर्य ग्रहण का असर अगले 15 दिनों तक रहेगा. इस सूर्य ग्रहण में देश-दुनिया से कई ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिन्हें देखकर इसे दशक का सबसे खूबसूरत सूर्य ग्रहण कहना गलत नहीं होगा. इस स्लाइड में दिख रही तस्वीर सऊदी अरब से ली गई है.

Photo credit- Reuters
दशक के आखिरी सूर्य ग्रहण की खूबसूरत तस्वीरें, देखकर झूम जाएगा मन
  • 2/9
सूर्य ग्रहण की यह आकर्षक तस्वीर अबु धाबी से आई है. सुबह 8 बजे से शुरू हुए इस सूर्य ग्रहण की अवधि 5 घंटे 36 मिनट थी.

Photo credit- Reuters
दशक के आखिरी सूर्य ग्रहण की खूबसूरत तस्वीरें, देखकर झूम जाएगा मन
  • 3/9
सूर्य ग्रहण के दौरान बनी 'रिंग ऑफ फायर' ने सबको अपनी तरफ आकर्षित किया. रिंग ऑफ फायर की यह तस्वीर भारत से ही ली गई है.

Photo credit- Reuters
Advertisement
दशक के आखिरी सूर्य ग्रहण की खूबसूरत तस्वीरें, देखकर झूम जाएगा मन
  • 4/9
सूर्य ग्रहण के दौरान चंद्राम के बीचोंबीच आने पर सूर्य कुछ इस तरह नजर आता है. सूर्य ग्रहण की यह तस्वीर इंडोनेशिया से आई है.

Photo credit- Reuters
दशक के आखिरी सूर्य ग्रहण की खूबसूरत तस्वीरें, देखकर झूम जाएगा मन
  • 5/9
किसी सर्किल या रिंग की तरह नजर आने वाली सूर्य ग्रहण की यह तस्वीर भी इंडोनेशिया से ही ली गई है. पृथ्वी और सूर्य के बीच चंद्रमा के आने का नजारा इस तस्वीर में साफ देख सकते हैं.

Photo credit- Reuters
दशक के आखिरी सूर्य ग्रहण की खूबसूरत तस्वीरें, देखकर झूम जाएगा मन
  • 6/9
सूर्य ग्रहण लगने के कुछ देर बाद ली गई यह तस्वीर मलेशिया की है. ऐसा आकर्षक नजारा देखने के लिए अगले साल का इंतजार करना होगा.

Photo credit- Reuters
दशक के आखिरी सूर्य ग्रहण की खूबसूरत तस्वीरें, देखकर झूम जाएगा मन
  • 7/9
साल के आखिरी सूर्य ग्रहण की यह तस्वीर थाईलैंड से ली गई है. जैसे-जैसे चांद की छाया हटती रही सूरज ने चमकना शुरू कर दिया.

Photo credit- AP
दशक के आखिरी सूर्य ग्रहण की खूबसूरत तस्वीरें, देखकर झूम जाएगा मन
  • 8/9
यह तस्वीर भी थाईलैंड से ही ली गई है. इस तस्वीर में आपको सूर्य रात में निकलने वाले चांद जैसा नजर आ रहा होगा.

Photo credit- Reuters
दशक के आखिरी सूर्य ग्रहण की खूबसूरत तस्वीरें, देखकर झूम जाएगा मन
  • 9/9
यूएई में सूर्य ग्रहण कुछ इस तरह नजर आया. ऑनलाइन स्ट्रीम के जरिए पूरी दुनिया ने यूएई में होने वाले सूर्य ग्रहण की लाइव तस्वीरें भी देखीं.

Photo credit- AP
Advertisement
Advertisement
Advertisement