क्या कहती है ग्रहों की चाल?
मकर राशि का स्वामी शनि मकर राशि में है, ये भारत के भाग्य भाव में है. शनि में जीव के कारक बृहस्पति आ रहे हैं, जो इस समय नीच के भाव में हैं. इसकी वजह से 7 जुलाई तक भारत की स्थिति खराब रहेगी और चीन के साथ स्थितियां और खराब होंगी और दोनों देशों में तकरार और बढ़ेगी.