ज्योतिषी भूषण कौशल के मुताबिक, इसके अलावा छठे भाव में पांच ग्रहों का भी योग बन रहा है. धनु राशि में सूर्य के अलावा चंद्र, बुध, गुरू, शनि केतु विराजमान है. धनु में शनि होने की वजह से सभी ग्रह भारी हैं. काल पुरुष की कुंडली में जब एक तरफ सारे ग्रह चले जाएं तो समझिए आपके जीवन में मुश्किलें आ सकती हैं.