सूर्य 14 मई को वृषभ राशि में प्रवेश करने जा रहा है. सूर्य गुरुवार शाम को करीब 5 बजकर 33 मिनट पर मेष से वृषभ राशि में गोचर करेंगे. अगले एक महीने तक सूर्य इसी राशि में ठहरने वाले हैं. सूर्य का राशि परिवर्तन सभी ग्रहों में सबसे अहम गोचर माना जाता है. इस बार सूर्य गोचर मिथुन, तुला, वृश्चिक और धनु राशि वालों की मुश्किलें बढ़ा सकता है. आइए जानते हैं सूर्य का यह राशि परिवर्तन सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहने वाला है.