सावन में सोमवती अमावस्या व्रत का खास महत्व होता है. मानसिक परेशानी या चंद्रमा कमजोर हो तो इस दिन विशेष लाभ मिल सकता है. 20 साल बात सोमवती और हरियाली अमावस्या का खास योग भी बन रहा है. इस बार सोमवती अमावस्या का व्रत सोमवार, 20 जुलाई को रखा जा रहा है. पौष मास में मूल नक्षत्र के कारण दोषों से ज्यादा आसानी से मुक्ति मिल सकती है. आइए जानते हैं सोमवती अमावस्या के दिन कौन से कार्य वर्जित माने जाते हैं.